कैमूर: बिहार के कैमूर जिले की पुलिस ने गुरुवार को चार अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी की दो ट्रैक्टर और चार मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से दो अपराधी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो छुपकर कैमूर में ही रहते थे. यह उत्तर प्रदेश से चोरी की गई वाहन को बिहार में बेचते थे और बिहार से चोरी की वाहन को उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेचा करते थे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया मुख्यालय के आदेश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पता चला कि उत्तर प्रदेश के सैयदराजा थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक ट्रैक्टर को सोनहन थाना क्षेत्र में 2 लोग लेकर जा रहे हैं. इसके बाद टीम बनाकर घेराबंदी कर एक ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए लोगों निशानदेही पर दो और लोगों की गिरफ्तारी कर एक और ट्रेक्टर बरामद किया गया, जो औरंगाबाद से चोरी की गई थी. कुल दो ट्रैक्टर की बरामदगी हुई है और 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं. यह सभी यूपी के कुख्यात अजय चौहान के लिए काम करते हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. फिलहाल सभी से पूछताछ किया जा रहा है, ताकि पूरी रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके.