बिहार: कैमूर पुलिस ने जंगली इलाके में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, दो नक्सली समेत पांच गिरफ्तार
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा पहाड़ी के जंगल में हथियार बनाने का काम चल रहा है. ऐसे में कैमूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले की पुलिस ने सोमवार को जिले अधौरा के पहाड़ी क्षेत्र के जंगली इलाके में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो पूर्व नक्सली सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो एक नाली बंदूक, कई अर्ध निर्मित बंदूक और उपकरण जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास जिले के नौहटा थाना क्षेत्र निवासी दो नक्सली हैं. वहीं, एक कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों ने बताया कि इससे पहले अवैध हथियार बनाने के दौरान पुलिस ने छापेमारी की थी, जिसमें 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. उन्होंने बताया कि वे 12 साल पहले नक्सली गतिविधि में शामिल थे और जेल भी जा चुके हैं.
इधर, कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा पहाड़ी के जंगल में हथियार बनाने का काम चल रहा है. ऐसे में कैमूर पुलिस ने रोहतास और कैमूर के जंगली इलाके में बॉर्डर के पास छापेमारी की और दो निर्मित देसी बंदूक और कई अर्ध निर्मित बंदूक के साथ बंदूक बनाने में इस्तेमाल होने वाला उपकरण जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में दो लोगों का पहले का नक्सली इतिहास है और ये लोग जेल भी जा चुके हैं.