पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही सरकार गठन की कवायद तेज हो गई हैं. खबरों के अनुसार आज एनडीए के नेताओं की बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए आधिकारिक तौर पर नीतीश कुमार के नाम का ऐलान हो सकता है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो होंगें लेकिन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नही होंगें,बल्कि उनकी जगह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल हो सकते हैं बिहार के उपमुख्यमंत्री. कामेश्वर चौपाल के नाम को लेकर लग रहे कयासों पर उनका कहना है कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वो मुझे स्वीकार है.मैं पार्टी का सेवक हूं जो पार्टी कहेगी वो मैं करुंगा.बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर ट्रस्ट के दलित सेवक कामेश्वर चौपाल पटना पहुंच चुके हैं.कामेश्वर चौपाल से इस बाबत बात की गई कि बीजेपी को अधिक सीटे मिलने और मुख्यमंत्री बीजेपी का होना चाहिए की नही उसपर इन्होने कहा कि इस मुद्दे पर पहले हीं मंथन हो चुका है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. बिहार: बीजेपी नेता कामेश्वर चौपाल हो सकते हैं नये डिप्टी सीएम, सुशील मोदी का हो सकता है पत्ता साफआज मुख्यमंत्री आवास पर आज एनडीए की बैठक होने की सूचना है इस बैठक में एनडीए के नेताओं में बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,सुशील मोदी,नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय सहित कुछ अन्य नेता के शामिल होने की खबर है. सूत्रों की माने तो आज की इस मीटिंग में आगे के कार्यक्रम और मंत्रिमंडल की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी.
वहीं एक खबर ये भी आ रही है कि शुक्रवार से शनिवार तक दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और बैठक में पर्यवेक्षक की नियुक्ति होगी. जिसके बाद 15 नवंबर को पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. उसी दिन एनडीए विधायक दल की भी बैठक होनी है.
बिहार: बीजेपी नेता कामेश्वर चौपाल हो सकते हैं नये डिप्टी सीएम, सुशील मोदी का हो सकता है पत्ता साफ
रजनी शर्मा
Updated at:
13 Nov 2020 12:13 PM (IST)
कामेश्वर चौपाल के नाम को लेकर लग रहे कयासों पर उनका कहना है कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वो मुझे स्वीकार है.मैं पार्टी का सेवक हूं जो पार्टी कहेगी वो मैं करुंगा
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -