बिहार आते ही कन्हैया ने बोला तेजस्वी पर हमला, कहा- पढ़ा-लिखा होकर भी बोलते हैं लठैत की भाषा
कांग्रेस में शामिल होकर बिहार लौटे कन्हैया कुमार आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा कुछ लोग पढ़े लिखे होकर भी लठैत की भाषा बोलते हैं.
बिहार में कांग्रेस और आरजेड़ी के गठबंधन के टूटने के बाद कांग्रेस में शामिल होकर पहली बार बिहार आए कन्हैया कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार, अपने सहयोगी और गुजरात से कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवानी और गुजरात के नेता हार्दिक पटेल के साथ कांग्रेस पहुंचे थे. इन तीनों कांग्रेस के नेताओं का कांग्रेस के पटना स्थित कार्यालय सदाकत आश्रम में स्वागत समारोह किया गया.
कन्हैया ने तेजस्वी पर बोला हमला
कांग्रेस में शामिल होने के बाद बिहार लौटे कन्हैया कुमार ने अपने स्वागत समारोह में आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री पर तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा है. कन्हैया ने कहा कि कुछ लोग पढ़े लिखे होते हैं मगर लठैत की भाषा बोलते हैं.
कन्हैया कुमार ने सीधे तौर पर कहा कि जो बीजेपी से लड़ना चाहते हैं वह कांग्रेस के साथ होंगे और जो उन्हें हटाना नहीं चाहते हैं वह केवल गुणा गणित करेंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग पढ़े लिखे होकर भी लठैत की भाषा बोलते हैं यह दुख की बात है. वह हमारे प्रभारी के बारे में भी बोलता है.
उपचुनाव को लेकर हुई दोनों पार्टियों में टकराव
बिहार में होने वाले 2 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में टकराव की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल इस उपचुनाव में कांग्रेस और आरजेडी दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार हैं. इसे लेकर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी के ऊपर आरोप लगाया कि आरजेडी ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उपचुनाव के बाद वह बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है.
यह भी पढ़ें: