(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pawan Singh Net Worth: लग्जरी गाड़ियां, करोड़ों का घर, जमीन और बैंक बैलेंस, जानें कितने अमीर हैं पवन सिंह
karakat Independent Candidate: भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, नॉमिनेशन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है, वो करोड़ों के मालिक हैं.
Lok Sabha Elections 2024: पहली बार काराकाट लोकसभा से चुनावी महासमर में उतर रहे निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह संपत्ति के मामले में राजा हैं. गुरुवार (09 मई) को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. इससे यह पता चला है कि पवन सिंह 11,70,50,000 की चल और अचल संपत्ति है. हालांकि अपने हलफनामे में पवन ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह की संपत्ति के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है.
पवन सिंह के पास मात्र 60,000 कैश
हलफनामे के मुताबिक पवन सिंह के पास मात्र 60,000 कैश है. पवन सिंह के पास आईसीआईसीआई के म्युचुअल फंड 31,53,88,4.19 और जीवन बीमा निगम की 6639428.19 रुपये की दो पॉलिसी है. पवन सिंह के पास चार गाड़ियां हैं जिनमे फॉर्च्यूनर, इनोवा हाई क्रॉस, लैंड रोवर और एक स्कूटी है. मुंबई के बी-विंग अंधेरी और सी-विंग में दो-दो फ्लैट है
वहीं लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में 2100 वर्ग फुट जमीन है. आरा के कुलहड़िया और सिंघी गांव में कुल 116.644 डिसमिल खाली वाणिज्य भूखंड है. वहीं आरा के मौला बाग में 4.081 डिसमिल में घर पटना के आशियाना नगर में 1752.339 दो आवासीय खाली भूखंड हैं. आईसीआईसीआई के लोखंडवाला ब्रांच में सेविंग 3,81,252.07। रुपये, वहीं इसी ब्रांच के करंट अकाउंट में 30,35,728.89, मां अम्मा फिल्म के करंट अकाउंट में 2,21,29,276.03 करोड़ रुपये हैं.
इन बैंकों में लाखों रुपये हैं जमा
मुंबई के सांताक्रूज स्थित एक्सिस बैंक में मां अम्मा फिल्म के करंट अकाउंट में 3,13,980.31 लाख रुपये है. डेहरी के एचडीएफसी ब्रांच में 10,50,000 रुपये है. पवन के बैंकों में कुल 26010273.3 रुपये बैंक में हैं. पवन सिंह के पास जो गाड़ियां हैं उनकी कुल कीमत 1,39,75,391 है. पवन सिंह ने आईसीआईसीआई बैंक मुंबई से 50,00,000 रुपये के दो लोन भी लिए हैं, यानी 1 करोड़ रुपये का लोन है.
पवन सिंह के पास 330 ग्राम सोना पुखराज और सोने की अंगूठी कुल कीमत 31 लाख 9 हजार रुपये है. पवन का मुख्य पेशा समाज सेवा और व्यवसाय है. पवन सिंह 2004 में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण हैं. पवन सिंह ने यह घोषणा भी की है कि उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है. पवन सिंह की मुंबई, पटना, आरा और लखनऊ में संपत्ति है और आयकर विभाग को दिए गए ब्यौरे के अनुसार वर्ष 2022-23 में उनकी वार्षिक आय 51,58,070 रुपये थी.
पवन सिंह पर कई मामले हैं दर्ज
बता दें कि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, जिन्हें पावर स्टार के नाम से भी जाना जाता है. मूलत: पवन सिंह बिहार के भोजपुर जिले के जोकहरी गांव के रहने वाले हैं. उन पर आचार संहिता उल्लंघन के पांच मामले, बलिया परिवार न्यायालय में भरण पोषण का एक मामला और मुंबई में शारीरिक शोषण सोशल मीडिया और अन्य के एक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'ऑटोग्राफ प्लीज...' रोड शो में बच्चियों की मांग पर मुस्कुरा दिए छोटे सरकार, उमड़ा जनसैलाब