Chowkidar Son Became Sub Inspector In Katihar: 'अगर देखना चाहते हो मेरी उड़ान को तो और लंबा कर दो आसमान को', इस शेर को कटिहार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर ग्राम निवासी होनहार युवक खगेश कुमार ने चरितार्थ कर दिखाया है. खगेश कुमार ने बता दिया है कि इंसान के अंदर अगर मंजिल पाने की जिद के हद तक जुनून हो तो वह यकीनन अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो ही जाता है. खरगेश कटिहार के रहने वाले एक चौकीदार के बेटे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
दूसरे ही प्रयास में मिली सफलता
खगेश कुमार ने अपने बुलंद हौसले और शिक्षा के प्रति जुनून के बल पर दूसरे प्रयास में पुलिस अवर सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. सब इंस्पेक्टर का पद हासिल कर अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि अपने परिजनों गांव अपने प्रखंड कोढ़ा का नाम भी रोशन किया है. उनकी इस कामयाबी पर उनके पिता जगदीश ततमा जो वर्तमान में फलका थाना में चौकीदार के पद पर तैनात होकर अपनी सेवा दे रहे हैं, वह अपने बेटे की अपार सफलता पर खुशी से झूम उठे हैं.
घर पर ही रहकर की ऑनलाइन पढ़ाई
पिता जगदीश ततमा और माता सीता देवी के अलावा उनके गांव के लोगों में भी इस कामयाबी को लेकर खुशी भरा माहौल है और उनके इस सफलता को लेकर उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. खगेश कुमार ने सर्वप्रथम गवर्नमेंट इंटर कॉलेज कोढ़ा से मैट्रिक व इंटर तक की शिक्षा प्राप्त कर आर के के कॉलेज पूर्णिया में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए अपने दूसरे प्रयास में सब इंस्पेक्टर के पद हासिल कर लिया.
बचपन से ही काफी मेधावी हैं खरगेश
उनके परिजनों एवं माता सीता देवी ने बताया कि वह बचपन से ही काफी मेधावी तेज तर्रार था और पढ़ने के मामले में वह कभी भी आलस नहीं किया करता थे. उनके अंदर हर वक्त कुछ बेहतर करने की तमन्ना होती थी. इसी तमन्ना से प्रेरित होकर पुलिस अवर सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में सब इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है. उनके इस सफलता पर कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, उपमुख्य पार्षद रंजना राजन, महेशपुर पंचायत के मुखिया भोला चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि वकील दास ने बधाई दी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बजता रहा हनुमान चालीसा, होती रही बुजुर्ग की ओपन हार्ट सर्जरी, पटना IGIMS के डॉक्टर्स का कमाल