कटिहार: ब्याज पर लिया गया पैसा एक महिला की मौत का कारण बन गया. मामला कटिहार के फलका थाना क्षेत्र की भरसिया पंचायत के गिरियामा गांव का है. कर्ज देने वालों ने महिला को घर में घुसकर इतना मारा कि गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद इलाज के दौरान बुधवार (27 सितंबर) की रात उसकी मौत हो गई. महिला के साथ बीते 18 सितंबर को यह घटना हुई थी. गुरुवार (28 सितंबर) को पुलिस ने इस मामले में कांड के मुख्य अभियुक्त गोपाल शाह सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.


क्या है पूरा मामला?


गिरियामा निवासी अशोक शर्मा की पत्नी अंजनी कुमारी (31 साल) ने गांव की ही अनीता देवी और गगन कुमारी से 40 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. महिला ने कुछ रुपये दे दिए थे. 20 हजार बाकी रह गया था जिसकी मांग की जा रही थी. मृतक अंजनी कुमार की बहन ने बताया कि 10 हजार रुपये का ये लोग चार हजार पांच हजार सूद लेते थे. 40 रुपये सैकड़ा लिया गया था पैसा.



उसने यह भी बताया कि 18 सितंबर को अनीता देवी, गगन कुमारी, कृष्ण कुमार और अजय कुमार घर पर पहुंचे. रुपये की मांग करने लगे. उनकी बहन ने कहा कि अभी पैसा नहीं है. पति ने नहीं भेजा है. आने पर दे देंगे. इस पर वे लोग मोबाइल मांगने लगे. समय मांगे जाने पर नहीं दिया और मारपीट करने लगे. घर का सामान बिखेर दिया. धमकी देते हुए कहा कि 10 दिन में दिखा देंगे. वहीं अंजनी की एक बेटी ने भी मारपीट की घटना का जिक्र किया. उसने कहा कि उसको भी मारा गया है. उसने सबके नाम भी बताए.


बताया जाता है कि महिला के दो बेटे और दो बेटियां हैं. पति बाहर काम करता है. घटना को लेकर मृतका के चाचा सह वार्ड सदस्य अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी भतीजी अंजनी ने गांव के ही गोपाल साह की पत्नी अनीता देवी एवं गगन कुमारी से ब्याज पर 40 हजार रुपये लिए थे. कुछ रुपया उन्हें सप्ताह-सप्ताह दे दिया गया था. कुछ रुपया उनका बाकी रह गया था. पिटाई के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बुधवार (27 सितंबर) की शाम अंजनी की हालत अचानक बिगड़ गई. उसे पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया. स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पंचनामा किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया.


(इनपुट: कटिहार से निरंजन कुमार सिंह)


यह भी पढ़ें- Manoj Jha Row: 'ठाकुर' के बाद अब RJD की एक और 'कविता'! चेतन और उनके पिता को हिदायत, मनोज झा को सपोर्ट