Bihar News: '400 पार वाला नारा 2014 से सुनता आ रहा हूं, अब जनता परिवर्तन चाहती है'- तारिक अनवर
Lok Sabha Election: कटिहार में बीते शनिवार को इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया. तारिक अनवर ने बड़ी बातें कहीं.
![Bihar News: '400 पार वाला नारा 2014 से सुनता आ रहा हूं, अब जनता परिवर्तन चाहती है'- तारिक अनवर Bihar Katihar India Alliance Meeting Congress Candidate Tariq Anwar Said people want change ANN Bihar News: '400 पार वाला नारा 2014 से सुनता आ रहा हूं, अब जनता परिवर्तन चाहती है'- तारिक अनवर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/45290e80cea1810c25f2ed5a9139ced11712475370888169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections: कटिहार में बीते शनिवार (06 अप्रैल) को इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की ओर से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर (Tariq Anwar) की जीत को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की गई. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल शामिल रहे.
इंडिया गठबंधन के तमाम नेता बैठक शामिल
बैठक में शामिल इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और सभी ने एक स्वर में कहा कि कटिहार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को ही जिताना है. वहीं इस सभा के दौरान लोकसभा प्रत्याशी तारीक अनवर ने कहा, "कटिहार उद्योग नगरी के नाम से जाना जाता था, जो अब समाप्त हो गया है. लोगों का पलायन बदस्तूर जारी है. अगर जनता हमें मौका देगी तो हम इसके लिए काम करेंगे".
अब जनता परिवर्तन चाहती है- तारीक अनवर
बता दें कि तारिक अनवर चार बार कटिहार से सांसद रह चुके हैं. इस बार भी कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है. कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखते हुए तारिक अनवर भावुक हो गए साथ ही एनडीए गठबंधन के 400 पार वाले नारे पर उन्होंने कहा कि यह जुमला 2014 से सुनता आ रहा हूं. अब जनता परिवर्तन चाहती है.
2019 में दुलाल चंद्र गोस्वामी से हारे तारीक
2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को 57 हजार 203 वोटों से परासत किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में दुलाल चंद्र गोस्वामी को 5 लाख 59 हजार 423 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस नेता तारिक अनवर को 5,02,220 वोट मिले हुए थे.
इस बार भी दुलाल चंद्र गोस्वामी से होगा मुकाबला
इस बार भी तारिक अनवर का मुकाबला जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी से होगा. गोस्वामी एक बार बीजेपी से और एक बार निर्दलीय एमएलए रहे हैं. निर्दलीय एमएलए चुने जाने के बाद वो राज्य सरकार में श्रम संसाधन मंत्री भी रहे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Election: 'प्रधानमंत्री मोदी जमुई में परिवारवाद पर नहीं बोले, क्यों?' तेजस्वी यादव का तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)