Jeevika Didi Khushboo Kumari Special Guest: कटिहार मनिहारी के बाघमारा पंचायत स्थित गांधी टोला की रहने वाली जीविका दीदी खुशबू कुमारी और उनके पति अवधेश कुमार चौधरी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे. उन्हें दिल्ली आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निमंत्रण मिला है. वो 15 अगस्त के दिन समारोह में स्पेशल गेस्ट होंगी. इस सम्मान को लेकर मनिहारी में हर्ष का वातावरण है. वहीं जीविका दीदी खुशबू कुमारी ने अपनी खुशी का इजहार किया.
पहली बार 2014 में जीविका से जुड़ीं
जीविका दीदी ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें इस प्रधानमंत्री से आमंत्रण मिलेगा. उन्होंने बताया कि 2014 में जीविका से जुड़ने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. उनके पति मजदूरी करते थे और वे भी उनके साथ मजदूरी करती थीं. जीविका से जुड़ने के बाद उन्हें पहली बार 30,000 रुपये की सहायता मिली, जिसे उन्होंने समय पर चुका कर दिया. बाद में उन्होंने 50,000 रुपये का ऋण प्राप्त किया, जिसका उपयोग करके उन्होंने सब्जी व्यापार शुरू किया.
धीरे-धीरे उनका व्यापार बढ़ने लगा और मनिहारी से लेकर अन्य जिलों तक सब्जियों का निर्यात होने लगा, जिसके उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ. आज खुशबू कुमारी अपने दोनों बच्चों को एक अच्छे निजी स्कूल में पढ़ा रही हैं. उन्होंने महिलाओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई कभी व्यर्थ नहीं जाती. उन्होंने खुद शादी के बाद 12वीं की पढ़ाई पूरी की.
प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने की तारीफ
आज खुशबू कुमारी जीविका कार्यालय में एफआई हेल्प डेस्क पर 4400 रुपये प्रतिमाह की नौकरी कर रही हैं. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण मनिहारी की जीविका दीदी खुशबू कुमारी और उनके पति अवधेश कुमार चौधरी को मिला है. 12 अगस्त को खुशबू कुमारी और उनके पति दिल्ली के लिए हवाई जहाज से रवाना होंगे और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राजपथ पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे.
ब्रजेश कुमार ने कहा कि जीविका का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण है और खुशबू दीदी इसका एक आदर्श उदाहरण हैं. उन्होंने न केवल अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत किया है, बल्कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे रही हैं. इसके साथ ही वे आस-पास की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार के पांच जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, आपके जिले का कैसा रहेगा मौसम? जानें