Students Sick After Consuming Albendazole Tablets: कटिहार जिला के कोढ़ा में बुधवार (04 अगस्त) को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों समेत आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के जरिए सभी छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई गई. अल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाए जाने के बाद प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिषहरिया में करीब दो दर्जन छात्र एवं छात्रा बेहोश हो गए. बच्चों के बिगड़ते हालत को देखकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष सौरभ ने मामले की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य को दी.


सूचना मिलते ही हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग


मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय विषहरिया पहुंचे और सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया, जहां सभी छात्र एवं छात्राओं का इलाज चल रहा है. मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष सौरभ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में बुधवार को विद्यालय के करीब 450 छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल की टेैबलेट खिलाई गई थी, जिसके बाद करीब दो दर्जन बच्चों की हालत काफी बिगड़ने लगी और देखते ही देखते सभी बच्चे बेहोश होने लगे.


'टैबलेट खाने से कहीं कोई साइड इफेक्ट नहीं'


तब घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई और स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां सभी अचेत हुए छात्र-छात्राओं का इलाज चल रहा है. मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने बताया कि एल्बेंडाजोल की टैबलेट खाने से कहीं कोई साइड इफेक्ट नहीं है. हालांकि वैसे बच्चों की ही हालत बिगड़ी है, जिन्होंने भूखे पेट में ही एल्बेंडाजोल टैबलेट का सेवन कर लिया है और बहुत बच्चे तो घबरा गए हैं.


उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है और बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहा हैं. वहीं मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर हमलोग मामले की जानकारी लेते हुए सभी अचेत हुए छात्र-छात्राओं का इलाज कराने में लगे हुए थे.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की क्यों हुई मुलाकात? राजीव रंजन ने किया खुलासा