Bharti Kumari Independence Day Special Guest: 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जाने वाले बिहार से कुल नौ मुखिया चयनित किए गए हैं, उसमें एक महिला मुखिया भारती कुमारी का भी चयन हुआ है, जो कटिहार जिला स्थित फलका प्रखंड के पंचायत हथवाड़ा की मुखिया हैं. इस सिलसिले में कटिहार जिला पंचाययती राज पदाधिकारी कटिहार के पत्रांक के आलोक में फलका बीडीओ को निर्देशित किया गया है.

  


फलका प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर


पत्र में कहा किया गया है कि महिला जनप्रतिनिधि को 12 अगस्त 2024 को राजेंद्र नगर टर्मिनल पटना में ससमय अपने स्तर से पहुंचने के लिए सूचित करना है. वहीं उक्त कार्यक्रम से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यक्रम समन्वयक से संपर्क किया जा सकता है. जश्ने आजादी के मौके पर विशेष अतिथि के रूप में फलका प्रखण्ड क्षेत्र से विशेष अतिथि के रूप में हथवाड़ा पंचायत की मुखिया भारती कुमारी का नाम होने पर फलका प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर है.


वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मुखिया भारती कुमारी को संपूर्ण जानकारी दे दी गई है. जिले में एक मात्र फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत की मुखिया को नामित किया गया है, जो काफी गर्व की बात है. प्रधानमंत्री के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुखिया भारती कुमारी के चयनित होने पर प्रमुख दीपशिखा सिंह, उप प्रमख नेहा प्रवीण, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया अनिता गुप्ता, चंदाना झा, राजू नायक, विनोद मिर्धा ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.


लोगों ने की मुखिया भारती कुमारी की तारीफ


लोगों का कहना है कि महिला मुखिया भारती कुमारी ने जब से चुनाव में जीत हासिल की है, तभी से अपने पंचायत में शिक्षा के स्तर को काफी बढ़ावा दिया है, एससी-एसटी समुदाय की बच्चियां जो शिक्षा से कोसों दूर थीं, उसे शिक्षा से जोड़ा गया है. महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए सरकार की सभी योजनाओं को समुचित पारदर्शिता के साथ धरातल पर लागू करने का काम उन्होंने किया है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Agriculture: कोल्ड स्टोरेज बनाने पर कृषि विभाग का व्यवसायियों को बड़ा ऑफर, किसानों पर भी मेहरबान हुई सरकार