Katihar News: बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से रविवार की देर रात 9 कांवड़ियों की हुई मौत के बाद अब कटिहार में भी हादसा हुआ है. कटिहार में सोमवार (05 अगस्त) तड़के दो बाइक के बीच हुई टक्कर में चार कांवड़ियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3 बजे मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर के पास यह घटना हुई है. दो बाइक से चार कांवड़िया मनिहारी गंगा घाट पर जल भरने जा रहे थे. इसी दौरान दोनों गाड़ियों के बीच में टक्कर हो गई. दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.


मृतकों में दो कटिहार जिले के उदामा रहिका और दो पूर्णिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान सूरज कुमार और कृष्ण राम के रूप में की गई है. ये कटिहार के उदामा रहिका के रहने वाले थे. वहीं दो अन्य मृतकों को उनके साथी लेकर रवाना हो गए. ऐसे में उनकी पहचान नहीं हुई. हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. बता दें कि सिर्फ दो शवों का ही पोस्टमार्टम कटिहार में हुआ. 






दरअसल, हर साल सावन में कटिहार जिले और आसपास के कई जिलों के लोग गंगा से जल भरकर गोरखनाथ धाम एवं अन्य शिवालयों में अर्पित करने जाते हैं. इस तरह की घटना से हड़कंप मचा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


हाजीपुर में हुई है नौ लोगों की मौत


बता दें कि आज सावन की तीसरी सोमवारी है. सोमवारी पर जल चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी होती है. ऐसे में हाजीपुर में भी जलाभिषेक के लिए निकले 9 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई. 11 हजार वोल्ट के तार से डीजे सिस्टम सट गया और आग लग गई. धू-धूकर डीजे ट्रॉली जल गई. इस हादसे में घायल दो लोगों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. सांसद चिराग पासवान ने दुख जताया है. घायलों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Hajipur News: हाजीपुर में 11 हजार वोल्ट के तार से सटा DJ सिस्टम, नाबालिग समेत 9 कांवड़ियों की मौत