कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में बीते दिनों एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनाज की खाली बोरियों को बेचते नजर आ रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार और विभाग की काफी किरकिरी हुई. ऐसे में उक्त शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. शिक्षक मो. तमिजुद्दीन को शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर पंचायत नियोजन इकाई के पंचायत सचिव द्वारा निलंबित किया गया है.


बच्चों पर पड़ा बुरा असर 


इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवविन्द सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो में शिक्षक जो काम करते दिखाई दे रहे हैं, वो शिक्षक पद की गरिमा के विरुद्ध है. इससे बच्चों के मनोभाव पर कुप्रभाव पड़ा है. शिक्षक के वायरल वीडियो को देखते हुए डीपीओ एमडीएम द्वारा शोकॉज जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि शिक्षक मोहम्मद तमीजउद्दीन प्राथमिक विद्यालय, कांताडीह, कदवा प्रखंड में पदस्थापित हैं. 


शिक्षा पदाधिकारी को मानें तो सात अगस्त को अखबारों में भी खबर ये आई. लेकिन ये आदेश 2021 का नहीं है. सरकार ने 2014 में ही सारे बीएसएस को जहां पर मध्यान भोजन का संचालन होता है, उनको कहा था कि चावल की जो खाली बोरियां हैं, उनको बेचकर राशि बीएसएस के खाते में जमा करना है. इसके बाद विभाग का 2016 में आदेश आया. 


शिक्षक ने जो किया, वो सही नहीं 


वहीं, 2021 में ये आदेश आया कि उस राशि का एक प्रतिवेदन विभाग को दिया जाए. लेकिन उक्त शिक्षक ने जो कृत्य किया वो शिक्षक आचरण नियमावली, जो अभी बनी है, उसके विरुद्ध है. शिक्षक द्वारा इस तरह बोली लगाकर बोरे बेचना, उचित कदम नहीं है. कोर्ट के अंतर्गत विभाग ने निलंबन की कार्रवाई के लिए पंचायत नियोजन इकाई को अनुशंसा की है. वहीं, पंचायत नियोजन इकाई ने शिक्षक को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के अधीन रखा गया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: पान मसाला खाते हुए ललन सिंह की तस्वीर वायरल, तेजप्रताप ने कहा- कदमों में कानून


Bihar Politics: छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर पर पटना में पोती गई कालिख, जानें पूरा मामला