Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रोहतास में मंगलवार (28 मई) को अपने दो चहेते कलाकारों को देखकर जनता बेकाबू हो गई. मौका था बिक्रमगंज में चुनावी सभा का, जहां एक साथ दिखे दो भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और खेसारी लाल यादव. दरअसल  बिक्रमगंज के इंटर कॉलेज मैदान में पवन सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी के चर्चित अभिनेता खेसारी लाल यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और सैकड़ों कुर्सियां टूट गईं. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. 


बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के पास पहुंचे समर्थक


भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के निकट आ गए. वहीं मंच पर भी काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. समर्थकों ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया. बताया जाता है कि कुछ लोग पवन सिंह और खेसारी लाल को देखने के लिए उनकी फॉर्च्यूनर कार पर ही चढ़ गए. पवन सिंह ने भी खेसारी लाल यादव का जोरदार स्वागत किया. 


वहीं चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे खेसारी लाल यादव ने काराकाट के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के लिए वोट मांगा और पवन सिंह को अपना बड़ा भाई बताया. खेसारी ने पवन सिंह के संघर्ष की प्रशंसा की और कहा कि वो शुरू से मददगार रहे हैं और जरूरतमंदों को उन्होंने काफी मदद पहुंचाया है. यही जज्बा काराकाट के लोगों के लिए भी रहा है. 


स्थानीय नेताओं पर जमकर बरसे पवन सिंह


चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि आज ऐसी क्या नौबत आ गई है कि हम कलाकारों को राजनीति में आना पड़ रहा है. इसका कारण यह है कि जब नेताओं ने बढ़िया काम नहीं किया, तब अभिनेताओं को आना पड़ रहा है. आज जब नेताओं से लोगों का मन उचट गया, तो हम लोग जैसे गायक अभिनेता सामने आ रहे हैं और जनता उन्हें पसंद कर रही है. बता दें कि काराकाट सीट पर आखिरी चरण यानी एक जून को वोटिंग होनी है, जिसके लिए पवन सिंह जी जान से चुनावी प्रचार में जुटे हैं. 


ये भी पढ़ेंः Pashupati Paras: 'हमलोग एनडीए के वफादार हैं, मरते दम तक रहेंगे', बोले पशुपति पारस अन्याय हुआ तो...