Bihar Crime: फौज में तैनात शख्स की नाबालिग बेटी का अपहरण, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
Bihar News: परिजनों की मानें तो सुनील और उसके भाई ने बहला फुसलाकर उनकी पुत्री को अगवा कर लिया गया. परिवालों का आशंका है कि बदमाश उनकी बेटी को बेच देंगे या उसकी हत्या कर देंगे.
![Bihar Crime: फौज में तैनात शख्स की नाबालिग बेटी का अपहरण, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar: Kidnapping of minor daughter of army man, family members expressed fear of murder ann Bihar Crime: फौज में तैनात शख्स की नाबालिग बेटी का अपहरण, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/0040672909288dc583743569cdf6f6fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: प्रदेश के नालंदा जिले में फौजी की नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला सामने आया है. मामला जिले के बिहार थाना इलाके के एक मोहल्ला का है. मामले में पीड़ित पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दिए गए आवेदन में जिले के गोखुलपुर थाना ओपी के रहने वाले दो युवकों को आरोपित किया गया है. फौजी ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी की हत्या हो सकती है या उसे बेचा जा सकता है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बच्ची को जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. कई जगहों पर छापामारी की जा रही है. पिता ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री बिहार थाना इलाके में अपने रिश्तेदार के घर रहकर निजी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. इसी क्रम में तीन अप्रैल को उसके मोबाइल पर गोखुलपुर इलाके के बोधनगर निवासी सुनील कुमार का फोन आया, जिसके बाद से वह गायब हो गई.
परिजनों की मानें तो सुनील और उसके भाई ने बहला फुसलाकर उनकी पुत्री को अगवा कर लिया गया. परिवालों का आशंका है कि बदमाश उनकी बेटी को बेच देंगे या उसकी हत्या कर देंगे. इस संबंध में सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है. जल्द ही अपहृता को बरामद कर लिया जाएगा. कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है परिजनों से भी गहन तरीके से पूछताछ की जा रही है, साथ ही इस तरह की घटना को अंजाम क्यों दिया गया, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)