बिहार: बम को बॉल समझ कर बच्चों को खेलना पड़ा मंहगा,पटना सिटी में बम विस्फोट में बच्चे जख्मी
पटना सिटी के खांजेकला थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गया जब एक बम विस्फोट में दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए.
पटना: पटना सिटी के खांजेकला थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गया जब एक बम विस्फोट में दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को आनन-फानन में गुरू गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचाया गया. बम फटने की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने घायल बच्चे की पहचान इलाके के रहने वाला 7 वर्षीय पवन और 4 वर्षीय रोहन कुमार के रूप में किया है. बताया जा रहा है की कूड़े के ढेर के समीप बच्चे खेल थे,उसी दौरान कूड़े के ढेर में छिपा कर रखा गया देशी बम अचानक फट गया जिसमें दोनों बच्चे घायल हो गए. जिसमे एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. फ़िलहाल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुटी है.
मामले में बताया जा रहा है कि यहां घर के बाहर दोनों बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान उनके हाथ लावारिस पड़ा देसी बम लग गया. जिसे दोनों बच्चों ने गेंद समझ लिया और उसके साथ खेलने लगे. इस दौरान बम को पटके जाने के कारण धमाका हो गया, जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. ब्लास्ट की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.
बताते चलें कि पटना सिटी का इलाका अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के लिए प्रसिद्ध है. इससे पहले भी पटना सिटी में इस तरह की घटना पहले भी कई बार सामने आ चुकी है. पहले के मामलों में भी कूड़ा पर बम कब और किसने लाकर रखा था, इस बारे में आज तक पता नहीं चल पाया.
इनपुट-विक्की केशरी