Bihar News: बिहार के किशनगंज में पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, नहाने के लिए पोखर में गए थे सभी
Kishanganj 4 Children Drowned: सभी बच्चे मदरसा से पढ़कर लौटे थे. वे सभी ईदगाह के समीप लखड़ीगाड़ा पक्की सड़क के किनारे एक पोखर में चले गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.
Kishanganj Bihar 4 Children Drowned: बिहार के किशनगंज में बुधवार (26 जून) को पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. घटना पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 की है. सभी बच्चे पोखर में नहाने के लिए गए थे. इसमें तीन बच्चियां शामिल हैं और एक बच्चा है. एक साथ डूबने से सबकी मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृत बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया.
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे मदरसा से पढ़ाई कर वापस घर लौटकर नहाने के लिए ईदगाह के समीप लखड़ीगाड़ा पक्की सड़क के किनारे एक पोखर में चले गए थे. इसी दौरान वे सभी गहरे पानी में चले गए. बच्चों को जलस्तर का आभास नहीं हुआ और सभी डूब गए.
अर्राबाड़ी गांव के रहने वाले थे सभी बच्चे
मृतकों की पहचान मो. अख्तर के पुत्र मो. अयान (उम्र 6 वर्ष), अनबारुल की पुत्री मीनाक्षी बेगम (उम्र 7 वर्ष), कलुआ की पुत्री आरफीन बेगम (उम्र 9 वर्ष) और असेबुल की पुत्री आसियाना खातून (उम्र 11 वर्ष) के रूप में की गई है. ये सभी अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के अर्राबाड़ी गांव के ही रहने वाले थे.
घटना के बाद स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन मौके पर पहुंचे. सीओ से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की. उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ मोहित राज ने बताया कि सरकारी नियमानुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मुआवजे का प्रावधान है. हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है. यदि पोस्टमार्टम होता है तो अग्रिम कार्रवाई उनके स्तर से की जाएगी. अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने चार बच्चों की मौत की पुष्टि की है. बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar School Timing: एक जुलाई से बदलेगा बिहार के सरकारी स्कूलों का समय, अब इतने घंटे काम करेंगे शिक्षक