Complaint Filed Against Giriraj Singh: किशनगंज में हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान दिए गए भाषण को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ शुक्रवार (25 अक्टूबर) को परिवाद दायर करवाया गया है. एआईएमआईएम के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किशनगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में पहुंच कर बीजेपी के केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह पर परिवाद दायर किया है. ये परिवाद बांग्लादेशी घुसपैठ सहित अन्य मुद्दों को लेकर दिए गए बयान को लेकर दायर किया गया है. 


'मंत्री ने हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत किया' 


एआईएमआईएम पार्टी से जुड़े इम्तियाज आलम ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है. अधिवक्ता सह पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष शम्स आगाज ने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान सभा में मौजूद लोगों को भड़काने की नीयत से आपराधिक साजिश के तहत उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ के साथ-साथ हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिए थे. वहीं इस दौरान गुलाम हसनैन ने कहा कि वो हिन्दू मुस्लिम सभी लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे नेताओं के बयान की निंदा करें अन्यथा यहां के वातावरण को ये लोग दूषित कर देंगे. 


दरअसल बीते दिनों गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर किशनगंज पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठ सहित अन्य मुद्दों को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर एआईएमआईएम के नेताओं ने अपत्ति दर्ज की है.


हिंदू स्वाभिमान यात्रा में क्या बोले थे गिरिराज 


बता दें कि अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीते 22 अक्टूबर को किशनगंज पुहंचे थे, जहां वे पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए थे. यात्रा जब शहर के गांधी चौक पर पहुंची तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्वाभिमान यात्रा में शामिल लोगों को आगे बढ़ने को कहा, जिसे देख केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुस्से में आ गए और बीच सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इसके बाद उन्होंने अलपसंख्यकों के खिलाफ कई अपत्तिजनक बातें भी कीं, जिसका विरोध जारी है. 


 ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'सुशासन ब्रांड व्हिस्की', बिहार में जहरीली शराब से मौत पर RJD का CM नीतीश कुमार पर तंज