Bihar News: कई महिलाओं के नाम पर लाखों का लोन लेकर धोखेबाज लेडी फरार, फरियाद लेकर JDU नेता के पास पहुंची पीड़िताएं
Fraud Woman: बैंक एजेंट के जरिए महिलाओं को बताया गया कि किसी के ऊपर 40 हजार का तो किसी के ऊपर एक लाख का कर्ज है. ये सुनकर सभी महिलाएं काफी परेशान हैं.
Kishanganj News: किशनगंज जिले से लगभग 40 से 50 लाख रुपये तक की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कई ग्रमीण महिलाओं को लाखों का चुना लगाकर एक महिला फरार हो गई. किशनगंज प्रखंड के बेलवा की रहने वाली दर्जनों महिलाएं जब गुरुवार को पूर्व जेडीयू विधायक मुजाहिद आलम के आवास पर आपबीती सुनाने पहुंची, तो सभी दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए.
गांव की रहने वाली महिला निकली फ्रॉड
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि शमसा बेगम नाम की महिला जो कि गांव की ही रहने वाली है. उसने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मरम्मती का रूपया मिलने के नाम पर उनका आधार कार्ड लिया था, जिसे बाद में लौटा दिया गया. पीड़ित महिलाओं ने कहा कि उसके कुछ दिन बाद ही बैंक के रिकवरी एजेंट का फोन आने लगा कि आपके लोन का रुपया बकाया है. महिलाओं ने जब पता किया तो उनके ऊपर लाखों रुपए का कर्ज चढ़ गया था, जो की उन्होंने लिया ही नहीं है.
ये महिलाएं काफी गरीब है और अब बैंक एजेंट के जरिए महिलाओं को बताया गया कि किसी के ऊपर 40 हजार का तो किसी के ऊपर एक लाख का कर्ज है. ये सुनकर सभी महिलाएं काफी परेशान हैं और उनका रो रोकर बुरा हाल है. वार्ड सदस्य गुलाब साह ने बताया कि एजेंट की मिलीभगत से सारे खेल को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि थाना में आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पूर्व जेडीयू विधायक ने क्या कहा?
पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि ऐसा लगता है कि एक गैंग इस क्षेत्र में सक्रिय है, जो की भोले भाले लोगों को निशाना बना रहा है. मुजाहिद आलम ने कहा कि जिस एजेंट के जरिए यह सारा घोटाला किया गया कंपनी ने उस एजेंट को बदल दिया है और अब दूसरा एजेंट इन लोगो के पास रुपया वसूली के लिए पहुंच रहा है, जिससे महिलाएं मानसिक रूप से काफी परेशान हैं. और आत्महत्या भी कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों से बात कर रहे हैं, ताकि ऐसे लोगों पर कारवाई की जा सके.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'बिहार में खत्म हो रही RJD', तेजस्वी के सुषुप्त वाले बयान पर राजीव रंजन का पलटवार