Bihar News: किशनगंज में संदिग्ध स्थिति में छात्रा की मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव
Girl student Dead Body: छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई.
Kishanganj Girl Student Died: किशनगंज में संदिग्ध परिस्थिति में एक छात्रा की सोमवार (28 अक्टूबर) को मौत हो गई. उसका शव घर में फंदे से लटका मिला. घटना टाउन थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरा
किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली में एक छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई. वहीं घटना की जानकारी मकान मालिक के जरिए पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा की पहचान निकिता कुमारी निवासी लोहागाड़ा के रूप में हुई है. मृतिका यहां किराए के मकान में रह कर मड़वाड़ी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. मृतिका निकिता बी कॉम पार्ट टू की छात्रा थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश की गई.
मकान की मालिक दिशा ने बताया कि रोज सुबह उठ कर कॉलेज जाती थी, लेकिन आज जब वो नहीं उठी और रूम का दरवाजा बहुत देर तक नहीं खुला तो अन्य लड़कियों ने पुलिस को फोन कर बुलाया, इनके पिता को कॉल कर बता दिया गया है. हालांकि दिशा ने बताया कि वो किसी टेंशन में तो नहीं लगती थी, लेकिन इस तरह जान देने की क्या वजह हुई, वो नहीं कह सकती.
एसडीपीओ गौतम कुमार ने क्या कहा?
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि सुबह जब छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला, उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: अंदर चल रही थी NDA की बैठक, सीएम हाउस के बाहर फूंका जा रहा था मुख्यमंत्री का पुतला, माजरा क्या है?