किशनगंज: टाउन थाना पुलिस ने गुरुवार (20 अप्रैल) की देर रात फरिंगोलो चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक कार से लाखों रुपये मूल्य के यूएई (UAE) करेंसी, 37 लाख रुपयों के भारतीय नोट के साथ छह लोगों को पकड़ा है. विदेशी शराब की दो बोतल भी मिली है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. इनमें से दो व्यक्ति का दुबई में होटल का कारोबार भी है. पुलिस ने इनके पास से दुबई का गोल्डन कार्ड भी बरामद किया है. हिरासत में लिए गए जियाउर रहमान ने ने बताया कि वह कार से (WB20 BD 033) रुपये लेकर सिलीगुड़ी से कोलकाता जा रहा था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते गोल्ड की तस्करी होने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई. बंगाल से सटे फरिंगोला और रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया. एसडीपीओ गौतम कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार पुलिस टीम के साथ फरिंगोला चेकपोस्ट पहुंचे. चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक काले रंग की कार को रोका.
कार में रुपये देख फटी रह गईं पुलिस की आंखें
तलाशी के दौरान विदेशी करेंसी और भारतीय रुपयों को देख कर पुलिस की भी आंखें फटी रह गईं. इसके बाद सबको हिरासत में ले लिया गया. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार भी सदर थाना पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही पुलिस बयान देगी.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई सूचना
वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि इस मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचना दे दी गई है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि इतने बड़े पैमाने पर भारतीय और विदेशी मुद्रा लेकर ये लोग कहां और क्यों जा रहे थे.