Bihar Education: KK पाठक के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, गोपालगंज में 886 शिक्षकों का काटा गया एक दिन का वेतन
IAS KK Pathak: बिहार में केके पाठक के निर्देश से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ शिक्षकों में हड़कंप भी मचा है. गोपालगंज में सैकड़ों शिक्षकों के एक दिन का वेतन काट लिया गया है.
Gopalganj Teachers One Day Salary Deducted: बिहार का शिक्षा विभाग पिछले एक साल से काफी चर्चा में है. आईएएस केके पाठक ने अपर मुख्य सचिव का प्रभार लेने के बाद से सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सुधार को लेकर कई बड़े निर्णय लिए और लगातार सख्ती बरती. गोपालगंज में शिक्षा विभाग एक बार फिर से चर्चा में है.
शिक्षकों पर की गई कार्रवाई
विभाग ने पिछले 10 माह में शिक्षकों पर की गई कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया है. जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2023 से लेकर मई 2024 तक 10 महीने में विभाग ने 886 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए इनके वेतन से कुल 13 लाख रुपये काट लिये. विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब पाए गए शिक्षकों पर यह कार्रवाई हुई. इनका एक-एक दिन का वेतन काटा गया.
आंकड़ा जारी होने के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि वेतन कटौती का यह आंकड़ा पिछले माह की अपेक्षा अब कम हुआ है. डीपीएम अनुराग कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में जहां 240 शिक्षकों का वेतन काटा गया, वहीं मई में 29 तारीख तक करीब 150 शिक्षकों पर यह कार्रवाई की गई.
जिले में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक कुल 1792 स्कूल हैं. इन स्कूलों के निरीक्षण के लिये 230 अधिकारी व कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है. शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी स्कूलों की प्रतिदिन जांच की जा रही है. प्रत्येक निरीक्षी पदाधिकारी या कर्मी को आठ से दस स्कूल जांच के लिये आवंटित किये गए हैं. रोस्टर के अनुसार स्कूलों की जांच की जानी है. जांच में शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति और अन्य सभी व्यवस्थाओं की जांच कर रिपोर्ट बनाई जा रही है.
टीम बनाकर स्कूलों की जांच
विभाग का निर्देश है कि शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का फोटो विभाग का भेजा जाना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार टीम बनाकर स्कूलों की जांच कराई गई है, जांच में गायब पाए गए शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है. वेतन काटने के साथ-साथ इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी किया गया है. स्पष्टीकरण का अनुकूल जवाब नहीं मिलने पर इन सभी शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.