Bihar Teachers Training: बिहार में ईद और राम नवमी के दिन शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर मचे बवाल के बीच अब यह टल गया है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रू पटना की ओर से मंगलवार (09 अप्रैल) को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. कहा गया है कि 11 अप्रैल का प्रशिक्षण रविवार (14 अप्रैल) और 17 अप्रैल का प्रशिक्षण रविवार (21 अप्रैल) को होगा.


जारी किए गए पत्र में क्या है?


एससीईआरटी (SCERT) की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा गया है, "राज्य के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों एवं SCERT, बिहार, पटना में 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण क्रमवार संचालित है. संचालित प्रशिक्षण के क्रम में दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को ईद (चांद के दृष्टिगोचर होने पर) एवं दिनांक 17 अप्रैल, 2024 को रामनवमी के दिन राजपत्रित अवकाश घोषित है."


"उक्त घोषित अवकाश के दिन प्रशिक्षण स्थगित रहेगा. प्रशिक्षण पुनः अगले दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी तथा प्रशिक्षण में सम्मिलित नहीं होने वाले प्रशिक्षुओं पर उचित कार्रवाई की जाएगी. प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करने के उद्देश्य से दिनांक 11 अप्रैल, 2024 का प्रशिक्षण 14 अप्रैल, 2024 को एवं 17 अप्रैल, 2024 का प्रशिक्षण 21 अप्रैल, 2024 को संचालित होगा. इसे अति आवश्यक समझें."


छुट्टी के दिन प्रशिक्षण को लेकर हो चुका बवाल


बता दें कि ईद और राम नवमी के दिन छुट्टी में शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर विवाद जारी था. इमारत-ए-शरिया के कार्यवाहक मौलाना शिबली अल कासमी ने सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था एवं विचार करने के लिए कहा था.


हालांकि बीते सोमवार को एक पत्र आया था जिसमें कहा गया था कि नीतीश कुमार ने इस मामले में संज्ञान लिया है. दिनांक 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. यह पत्र जैसे ही सामने आया तो अगले दिन मंगलवार को शिक्षा विभाग ने इसे फर्जी बता दिया. अब मंगलवार को ही एक बार फिर एससीईआरटी की ओर से पत्र जारी किया गया है और प्रशिक्षण कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी दी गई है.


गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग का समय 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रखा है. इसी बीच में 10 या 11 तारीख को ईद है. इस ट्रेनिंग में 19000 शिक्षक भाग ले रहे हैं. शिक्षा विभाग की ओर से कुल छह लाख शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: ईद और राम नवमी पर छुट्टी नहीं? केके पाठक ने पत्र को बताया फर्जी, नया आदेश पढ़िए