पटना: चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज रांची हाई कोर्ट में होगी सुनवाई.बताते चलें कि दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की ओर से जमानत अर्जी दायर की गई है. आज इनकी जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, अगर लालू प्रसाद को जमानत मिलती है तो वो आज जेल से बाहर आ सकते हैं.कोर्ट में 12 नंबर पर लालू यादव का केस है और 12 बजे तक फैसला आने की उम्मीद लगाई जा रही है. इस सुनवाई के बाद राजद समर्थकों में लालू के बेल मिलने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.बताते चलें कि लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले से संबंधित पांच और मामले झारखंड में चल रहे हैं, चार मामलों में सीबीआई कोर्ट ने पहले हीं सजा सुना दी है और पांचवा मामला डोरंडा कोषाघार से अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है जिसकी सुनवाई फिलहाल सीबीआई कोर्ट में चल रही है. जिन चार मामले में लालू प्रसाद को सजा मिली है उनमें से तीन मामलों में उन्हें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है और चौथे मामले में उनकी सुनवाई आज होनी है,जहां सबकी निगाहें टिकी है कि लालू यादव को आज राहत मिलेगी या नहीं.



क्या है लालू के जमानत की पेंच



आज लालू यादव को मिलने वाले बेल पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि कहीं आज जमानत पर फैसला अटक ना जाए.दरअसल इन मामलों को लेकर सीबीआई ने हाईकोर्ट में जो जवाब दाखिल किया था उसके अनुसार लालू ने दुमका केस में एक दिन भी सजा नहीं काटी है. इनकी आधी सजा के आधार पर बेल का दावा गलत है.इनके वकीलों ने आधी सजा कटाने का जो हवाला दिया है वो गलत है. सीबीआई कोर्ट ने कुल 14 साल की सजा सुनाई थी.दुमका मामले में 7-7 साल की दो सजा सुनाई गई. सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 427 का किया उल्लेख करते हुए कहा कि धारा 427 के तहत सजाएं एक के बाद एक चलती है और पहले से चल रहे अन्य सजा पूरी होने के बाद ही शुरू होगी ये सजा.


लालू यादव पर हैं इन घोटालों का आरोप


लालू यादव पर चार घोटाला में जो आरोप लगे हैं वो ये है कि पशुओं के चारे के नाम पर 950 करोड़ की निकासी की गई है फर्जीवाड़ा कर सरकारी खजाने से निकाले गए हैं पैसे.चारे, पशुओं की दवा आदि की सप्लाई के लिए फर्जी बिल बनाई गई और इसकी जानकारी के बावजूद बिहार एजी की रिपोर्ट पर बिहार सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. जनवरी 1996 में तत्कालीन कमिश्नर अमित खरे की छापेमारी में इन मामलों का खुलासा हुआ था.


लालू यादव की सजा से जुड़े मामले


लालू यादव के चारा घोटाले में सजा से जुड़े 5 हैं जिनमें 4 मामलों में से 3 मामलों में इन्हे जमानत मिल चुकी है.जिनमें देवघर और चाईबासा मामले शामिल हैं वहीं डोरंडा मामले में सुनवाई जारी है.डोरंडा मामले में 139 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप था तो देवघर मामले में 89 लाख की अवैध निकासी को लेकर आरोप लगे है.
आज लालू यादव की जमानत याचिका की सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई है, आज होने वाली ये सुनवाई बेहद खाश है क्योंकि इस सुनवाई पर राजद का लंबा इंतजार टिका है और दूसरी ओर लालू के फोन प्रकरण के बाद जिस तरह से राजनीति गरमाई है वैसे में सबकी निगाहें केस पर टिकी हुई है कि लालू यादव को आज मिलेगी बेल या जेल.