पटना : बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन रही है जिसकी अगुआई नीतीश कुमार कर रहे हैं. कल यानि सोमवार को नीतीश कुमार 37वें मुख्यमंत्री के तौर पर सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे वहीं उनके साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर सुशील कुमार मोदी के नाम पर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन अभी तस्वीरें अभी साफ नही है.
इनके अलावा भी बिहार में कई ऐसे पुराने दिग्गजों का नाम सामने आ रहा है जिनका इस बार की नीतीश कुमार में भी मंत्री बनना तय है और इनके नाम का ऐलान औपचारिकता मात्र है.
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में अगर बड़े चेहरों की बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम मंगल पांडेय का है जो फिलहाल बिहार के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सूत्रों की माने तो मंगल पांडेय का इस बार भी मंत्री बनना तय है क्योंकि उनकी गिनती बिहार में पार्टी के वरीय नेताओं में होती है. मंगल पांडेय विधान परिषद के सदस्य है और नीतीश कुमार के भी वो काफी करीबी बताए जाते हैं, ऐसे में उनका इस बार भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनना तय है.
दूसरा नाम प्रेम कुमार का आ रहा है. बीजेपी के नेता और गया से आठवीं बार विधायक चुने गए प्रेम कुमार पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे और सूत्रों की माने तो इस बार भी उनका मंत्री बनना तय है.
तीसरा नाम नंदकिशोर यादव का है जो सातवीं बार पटना साहिब से विधायक चुने गए हैं और पिछली सरकार में ये पथ निर्माण मंत्री थे. बीजेपी में नंद किशोर यादव एक कद्दावर नेता के रुप में जाने जाैते हैं.
अब इन नेताओं का मंत्री बनना तो तय माना जा रहा है लेकिन क्या इनका विभाग वही रहेगा या बदलेगा इस पर भी सस्पेंस बरकरार है.