पटना : बिहार के नीतीश सरकार के कैबिनेट में सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं विजेंद्र प्रसाद यादव ना केवल सबसे वरिष्ठ हैं बल्कि सबसे अधिक विभागों के संचालन का अनुभव भी इनके पास है ये 8 सरकारों में मंत्री रहे चुके हैं यही नहीं देश में सबसे लंबे समय तक ऊर्जा मंत्री रहने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है. नई सरकार में शामिल विजेंद्र यादव को तीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के साथ काम करने का अनुभव भी है.



सुपौल विधानसभा क्षेत्र से आठवीं बार जीतने का रिकॉर्ड हैं इनके नाम



विधान सभा चुनाव में सुपौल विधानसभा क्षेत्र से आठवीं बार चुनाव जात कर रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले विजेन्द्र यादव साल 1990 से लगातार जीतते रहे हैं. इस दौरान ये 1995, 2000, 2005 अक्टूबर 2005, 2010, 2015 और 2020 में विधानसभा के लिए लगातार चुने गए विजेंद्र यादव 19 वर्षों तक बिहार सकरार के मंत्री रहे. 4 वर्षों तक में लालू प्रसाद के सरकार में मंत्री रहे, वहीं साढ़े 13 वर्ष नीतीश कुमार और डेढ़ वर्ष जीतन राम मांझी के साथ मंत्री रहे इस दौरान उन्होंने 10 विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभाली है, लालू की सरकार में साल 1991 से 1995 तक उर्जा नगर विकास व विधि विभाग की कमान संभाल चुके हैं, साल 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद इन्हें फिर से ऊर्जा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई.




कई अन्य विभागों की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी




विजेंद्र यादव 1990 में बनी लालू की सरकार में 1991 से 95 के बीच 4 वर्षों तक ऊर्जा राज्य मंत्री रहे जबकि नीतीश सरकार में 2005 से ऊर्जा मंत्री बने इस क्रम में उन्होंने 17 वर्षों तक ऊर्जा विभाग का दायित्व संभाला है.इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में फिर से ऊर्जा मंत्री की जिम्मेदारी इन्हे सौंपी गई है लगभग दो दशक के अपने नेतृत्व काल में उर्जा, नगर विकास, जल संसाधन विभाग, विधि निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, संसदीय कार्य मंत्री, वित्त और वाणिज्य कर मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं विजेन्द्र यादव.