Bihar News: 'दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है', बीजेपी के मंत्री ने कर दी ममता बनर्जी सरकार की भविष्यवाणी
Santosh Kumar Singh: मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि आने वाले समय में ममता दीदी की अंतिम विदाई है. वे खुद महिला है और महिलाओं के सम्मान के लिए कभी कुछ नहीं किया.
![Bihar News: 'दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है', बीजेपी के मंत्री ने कर दी ममता बनर्जी सरकार की भविष्यवाणी Bihar Labor Resources Minister Santosh Kumar Singh attacks on Mamata Banerjee statement ann Bihar News: 'दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है', बीजेपी के मंत्री ने कर दी ममता बनर्जी सरकार की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/ea5f4cc14ca1fe00321b4cfe0f9c4a0417249344554711008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Santosh Kumar Singh On Mamata Banerjee: ममता सरकार के जरिए कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी और आंसू गैस के गोले छोड़े जाने पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि दीया बुझने से पहले भभकता है. ममता दीदी का अब अंत होने वाला है. अंत दिशा में चल रही हैं, आने वाले समय में उनकी अंतिम विदाई है. इसलिए आंसू गैस का गोला छोड़वाएंगी, कभी गोली मरवाएंगी. वे खुद महिला है और महिलाओं के सम्मान के लिए कभी कुछ नहीं किया.
संतोष कुमार सिंह का ममता बनर्जी पर हमला
संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी किसी महिला का राजनीति में रहने का कोई उद्देश्य नहीं है, जो महिला के संवेदनशील स्थिति में अपना कोई डिसीजन नहीं ले पाए. कहती हैं कि बंगाल के प्रति संवेदना रहती है कहीं से जायज नहीं है. पूरी दुनिया की अदालत उन्हें छोड़ देगी, लेकिन लोकतंत्र की अदालत बंगाल के लोकतंत्र की अदालत माफ करने वाली नहीं है.
वहीं ममता बनर्जी का बयान कि बंगाल जलेगा तो बिहार, झारखंड, उड़ीसा और दिल्ली भी जलेगा इस पर मंत्री ने कहा कि बीजेपी ना आग लगती है ना आग लगाने की प्रवृत्ति रखती है. बीजेपी पार्टी का प्रवृत्ति और प्रकृति वासुदेव कुटुम्बकम वाली है पूरे ब्रह्मांड को अपना भाई और अपनी प्रजा अपना परिवार मानती है. पार्टी की राजनीतिक दृष्टि से ऐसा कुछ नहीं है. यह वैसे लोग हैं जिनके पास कोई इशू नहीं है अपनी गलती छुपाने के लिए कहती हैं कि बीजेपी आग लगा रही है.
'लोकतंत्र में ऐसे कुकृत्य की कोई जगह नहीं'
बीजेपी ने यह नहीं कहा था कि किसी महिला के लिए इतना बड़ा अत्याचार हो जाए. लोकतंत्र में सबका अपना-अपना अधिकार रखने के लिए है. ममता बनर्जी एक-47 से गोली चलवा सकती हैं, गोली मरवा सकती हैं. लोकतंत्र में ऐसे कुकृत्य की कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ेंः 'देश का संविधान इजाजत...', JDU ने वक्फ बोर्ड पर साफ-साफ कह दी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)