Santosh Singh Targeted Tejashwi Yadav: बिहार की सरकार में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार (1 अगस्त) को पहला जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार की शुरूआत बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से हुई, जहां पहले दिन बीजेपी कोटे के बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह पहुंचे और जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो खुद एक समस्या हैं. यात्रा करके जनता की समस्या क्या सुनेंगे. तो वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भारत में रहना है तो अब उन्हें बताना पड़ेगा कि वह किस जाति से हैं.
तेजस्वी यादव की यात्रा पर कसा तंज
दरअसल 15 अगस्त के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता की समस्या को लेकर बिहार के जिलों में यात्रा करने की घोषणा की है. इस पर मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी के बारे में तो मैं बहुत कुछ नहीं कहूंगा. अब तेजस्वी अपने आप में खुद ही एक समस्या हैं. वह दूसरों की समस्या का क्या समाधान करेंगें. वह अपनी समस्या का समाधान करने में लगे हैं, इस बात को पूरे बिहार के लोग जानते हैं.
उन्होंने कहा कि वह अपने पिताजी की समस्या का समाधान के बारे में ,अपनी माता जी की समस्या का समाधान के बारे में, अपनी बहन की समस्या का समाधान के बारे में और खुद वह अपनी समस्या का समाधान के बारे में लगे हुए हैं. मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि यह नौटंकी करने से कोई फायदा नहीं है. बिहार की 14 करोड़ जनता जानती है कि तेजस्वी यादव किस समस्या के लिए घूम रहे हैं. जब जब चुनाव आता है या चुनाव आने का समय रहता है तो उनको जनता की याद आती है.
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
वहीं संतोष सिंह ने लोकसभा में उठे जातीय गणना को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब राहुल गांधी को अपनी जाति का सर्टिफिकेट देना ही पड़ेगा. चुकी भारत में रहना है तो उनको सर्टिफिकेट देना पड़ेगा, क्योंकि उनका मामा घर इटली में है और इटली में पता नहीं किस जाति में है. वहां हिंदू रहते हैं या नहीं रहते हैं. भगवान जाने या किस जाति के लोग रहते हैं. तो अच्छा होगा कि राहुल गांधी इस देश की जनता को अपनी जाति का सर्टिफिकेट दें और बता दें कि हम इस जाति में हैं और इस धर्म को मानते हैं.