Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत हो गई है. बीते सोमवार (5 फरवरी) को एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर बिहार लघु उद्यमी योजना के पोर्टल का लोकार्पण और बिहार लघु उद्यमी योजना पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. आवेदन के लिए पोर्टल अगले 15 दिनों तक खुला रहेगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने जाति आधारित गणना करवाई ताकि जाति के साथ-साथ हर किसी की आर्थिक स्थिति का पता चल सके. जाति आधारित गणना में सभी वर्गों को मिलाकर बिहार में लगभग 94 लाख परिवार आर्थिक रूप से गरीब पाए गए, जिनके पास कोई रोजगार नहीं है. उन सभी परिवारों के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गई है.
कितने रुपये दिए जाएंगे?
बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये तक की राशि सभी वर्ग के लोगों को दी जाएगी. इससे राज्य के सभी वर्गों के गरीब परिवारों का आर्थिक विकास होगा और उनकी आय बढ़ेगी और लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इस योजना को तेजी से लागू करने का भी निर्देश दिया ताकि अधिक-से-अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें.
इस राशि को वापस नहीं लेगी सरकार
बता दें कि 94 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी मासिक आमदनी छह हजार रुपये से भी कम है. जाति आधारित गणना के बाद यह बात सामने आई थी. अब ऐसे परिवारों के एक-एक सदस्य को अपना रोजगार शुरू करने के लिए सरकार तीन किस्तों में दो लाख रुपये उपलब्ध कराएगी. सबसे बड़ी बात है कि इस राशि को सरकार वापस नहीं लेगी.
बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 61 तरह के रोजगार को शामिल किया गया है. इनमें हैंडीक्राफ्ट व ग्रामीण स्तर पर शुरू किए जाने वाले छोटे-छोटे कामकाज शामिल हैं. बताया गया है कि पोर्टल पर आवेदन के बाद स्क्रूटनी कर एक तय अवधि में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तर्ज पर लाभार्थियों का चयन होगा.
यह भी पढ़ें- 'सक्षमता परीक्षा' का विरोध किया तो पड़ सकते हैं लेने के देने, केके पाठक ने जारी कर दिया फरमान