Bihar Naxalites: लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली मधुकोड़ा गिरफ्तार
Naxalite Madhu Koda: 2024 के आंकड़ों के अनुसार बिहार में केवल आठ जिले ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इनमें लखीसराय भी शामिल हैं. यहां नक्सलियों के सफाए के लिए सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
Naxalite Madhu Koda Arrested: बिहार में लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल से हार्डकोर नक्सली मधुकोड़ा उर्फ छोटेलाल कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में की गई है. पुलिस अब पकड़े गए नक्सली से पूछताछ में जुटी है.
सर्च ऑपरेशन चलाकर हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार नक्सली मधुकोड़ा पर कजरा और पीरीबाजार थाना में पुलिस के साथ मुठभेढ़, लेवी की मांग को लेकर मजदूरों के साथ मारपीट एवं वाहन को आग के हवाले करने का आरोप है. एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कजरा और पीरीबजार इलाके में मधुकोड़ा उर्फ छोटेलाल कोड़ा भ्रमणशील है. इसी सूचना पर एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस बल ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पहाड़ी इलाकों में आते रहते हैं, लेकिन लगातार पुलिस की कार्रवाई से बैकफुट पर है.
बता दें कि भारत सरकार के 2024 के आंकड़ों के अनुसार बिहार में केवल आठ जिले ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इनमें मुंगेर, जमुई, लखीसराय, बांका, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर शामिल हैं. अभी बिहार में केवल वही नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं जो बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके हैं. बिहार के गया, औरंगाबाद, लखीसराय, जमुई और मुंगेर में छोटे-छोटे समूहों में नक्सलियों के पाए जाने की सूचना है. इन जगहों पर सुरक्षा बलों के जरिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है.
नक्सली गतिविधि में 72% की गिरावट
एसटीएफ के गठन के बाद बिहार के नक्सली क्षेत्र में कमी आई है. उत्तर बिहार में पूरी तरह नक्सली खत्म हो चुके हैं. पिछले 5 वर्षों में नक्सली गतिविधि में 72% की गिरावट आई है. नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलता रहता है. इसी के तहत नक्सली मधुकोड़ा की गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा DM के आदेश पर JDU नेता के खिलाफ CCA के तहत कार्रवाई, कहा- हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे