पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. 51 साल बाद एक बार फिर पक्ष और विपक्ष अपने-अपने प्रत्याशी को अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाने के लिए तमाम हथकंडे आजमाने में जुटे हैं. एनडीए की तरफ से इस पद के लिए लखीसराय विधायक विजय सिन्हा को उतारा गया है तो वहीं महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है, लेकिन इस बीच कल (मंगलवार) देर रात से अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खुलासे के बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से फोन करके एनडीए के विधायक को तोड़ने की बात कर रहे हैं. इसके बाद से सियासी गलियारे में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो चला है.
अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले एनडीए विधायक और लालू प्रसाद के बातचीत का ऑडियो वायरल होने से राजनीतिक गर्मा गई है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए ये स्थिति पहले कभी नहीं आई है जब तोड़ जोड़ की ऐसी विधा अपनाई गई हो.ऑडियों में दावा किया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद एनडीए के एक विधायक से बातचीत कर प्रलोभन दे रहे है इससे राजनीतिक अस्मिता पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है.
जारी ऑडयो में लालू प्रसाद यादव और एडीए विधायक की बातें
रांची से - हैलो विधायक जी बोल रहे हैं
एनडीए विधायक - नहीं मै उनका पीए बोल रहा हूं.
रांची से - विधायक जी को फोन दीजिए माननीय लालू प्रसाद जी बात करेंगे.
एनडीए विधायक -जी एक मिनट रूकिए,
एनडीए विधायक - हैलो कहां से सर
रांची से
विधायक - हैलो
रांची से - प्रणाम सर, साहब बात करेंगे
लालू प्रसाद - हां पासवान जी बधाई
एनडीए विधायक - प्रणाम, चरण स्पर्श आपका, अच्छा लगा
लालू प्रसाद- अच्छा सुनो, हमलोग तुमको आगे भी बढ़ाएंगे, मने तुम कल जो स्पीकर का चुनाव है उसमें हमलोगों का साथ दो, तो उसका हम तुमको मंत्री बनाएंगे। कल तो हमलोग उनको गिरा देंगे। समझे न
विधायक - सर पार्टी में है न...
लालू प्रसाद - पार्टी में हैं अबसेंट हो जाए, कोरोना हो गया था , फिर तो स्पीकर हमारा हो जाएगा, तो हम लोग देख लेंगे न
एनडीए विधायक - पार्टी में हैं न... थोड़ा सा...
लालू प्रसाद - अरे बेकार का तुम अबसेंट हो जाओ पासवान जी
एनडीए विधायक - आपके संज्ञान में चेहरा होगा, हम बात करेंगे
लालू प्रसाद - अबसेंट हो जाओ
ऑडियो पर राजद का विरोध
एनडीए द्वारा जारी इस वायरल हो ऑडियो पर राजद के मुख्य सचेतक ललित यादव ने ऐतराज जताते हुए कहा कि ये आरोप गलत है, आवाज का क्या है आवाज़ को किसी की कोई भी निकाल सकता है.
ऑडियो पर कांग्रेस का बयान
लालू यादव की आवाज के ऑडियो पर कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि लालू प्रसाद पर जो आरोप लग रहा है वो सरासर गलत है. अगर बात हीं करनी होती तो तेजस्वी यादव यहां कर रहे होते ना कि रांची से लालू जी ऐसे में इस ऑडियो का कांग्रेस खंडन करती है.
सरकार के मंत्री का दावा
अध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान में लालू प्र,साद के वायरल विडियो पर राजद और कांग्रेस की दलील पर ऐतराज जताते हुए बिहार सरकार के मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा जिन्हे ऐतराज है उनके ऐतराज पर विराम लग जाएगा जब जांच होगी सब साफ हो जायेगा कि आवाज लालू यादव की हीं है.
अब इस सियासी ट्वीस्ट के बीच आज दोपहर तक अध्यक्ष पद की दावेदारी स्पष्ट हो जाएगी.उसके बाद इस ऑडियो के जांच के बाद एक और विवाद बिहार की राजनीति में फिर से जोर पकड़ेगी.