बिहारः टोपी और शॉल में राबड़ी देवी के साथ दिखे लालू यादव, विजयदशमी पर लोगों को दिया यह संदेश
लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है. अभी वह दिल्ली में हैं. हाल ही में पटना से दिल्ली जाने के दौरान राबड़ी देवी ने पटना एयरपोर्ट पर यह कहा था कि लालू यादव अभी बिहार नहीं आएंगे.
पटनाः देश में विजयदशमी को लेकर धूम है. इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने लोगों को दशहरा और विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं. शुक्रवार को शुभकामना संदेश के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें लालू प्रसाद यादव भी हैं. तस्वीर में लालू यादव टोपी पहने हुए हैं और साथ में शॉल भी है. तस्वीर रात की है इसलिए माना जा रहा कि लालू यादव अपनी सेहत और तबीयत को देखते हुए गर्म कपड़े पहने हुए हैं.
तेजस्वी और तेजप्रताप ने भी किया पोस्ट
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बुराई, लोभ और अत्याचार पर अच्छाई, सद्भाव व सदाचार की विजय के प्रतीक विजयदशमी और दशहरा की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!.” वहीं तेज प्रताप यादव ने लिखा, “विजया दशमी के इस पावन पर्व पर अपने अंदर बुराई के रावण को मिटाएं और अच्छाई के राम को जगाएं विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.” वहीं लालू यादव ने भी विजयदशमी पर शुभकामनाएं दी हैं.
राबड़ी देवी के बयान से बन गया सस्पेंस
बता दें कि लालू यादव की तबीयत खराब है. अभी हाल ही में पटना से दिल्ली जाने के दौरान उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने पटना एयरपोर्ट पर यह कहा था कि लालू यादव अभी बिहार नहीं आएंगे. उनकी तबीयत खराब है. हालांकि बता दें कि यह चर्चा है और आरजेडी की ओर से ही कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को पटना आएंगे. वो बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट से उप चुनाव होना है. हालांकि राबड़ी देवी के बयान के बाद अब सस्पेंस बन गया है कि लालू यादव आएंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें-