बिहार: आरजेडी अध्यक्ष के फैन अनोखे दान को तैयार, जानें- कैसे करना चाहते हैं लालू की सेवा?
मुजफ्फरपुर जिले के राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लोगों ने बताया कि बिहार के नायक लालू प्रसाद यादव की जिंदगी बहुमूल्य है, इसलिए उन्हें किसी भी तरह बचाना है इसके लिए वह अपना किडनी लालू प्रसाद यादव को डोनेट करने के लिए तैयार है
मुजफ्फरपुर-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाले मामले में झारखंड में सजा काट रहे हैं. डॉक्टरों की माने तो उनकी किडनी की स्थिति ठीक नही है.लालू की बीमारी की खबर ने लालू के समर्थकों को परेशान कर दिया है. मुजफ्फरपुर में लालू के ऐसे भक्त भी हैं जो अपनी किडनी लालू प्रसाद यादव को देने को तैयार है.
मुजफ्फरपुर जिले के राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लोगों ने बताया कि बिहार के नायक लालू प्रसाद यादव की जिंदगी बहुमूल्य है, इसलिए उन्हें किसी भी तरह बचाना है इसके लिए वह अपना किडनी लालू प्रसाद यादव को डोनेट करने के लिए तैयार है ताकि बिहार के गरीबों की आवाज लालू प्रसाद यादव फिर से स्वस्थ हो जाएं. राजद नेता पाले खान ने बताया कि उनके संगठन के सभी लोग लालू प्रसाद यादव को अपना किडनी डोनेट करने के लिए तैयार है. जिसकी भी किडनी मैच हो जाएगी वह अपना दे देंगे. इस दौरान लालू प्रसाद की बीमारी के बारे में बताते हुए कई कार्यकर्ता भावुक हो गए.
बताते चलें कि राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद चारा घोटाले मामले में रांची में जेल में बंद हैं. जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने की वजह से उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए रांची के सरकारी अस्पताल में रखा गया है. इस बीच उनके किडनी के 30 प्रतिशत ही काम करने की जानकारी के बाद उनके समर्थक उनके लिए अपनी किडनी तक देने को तैयार हैं.