(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सरकारी जमीन पर भवन निर्माण से नाराज भूमाफियाओं ने जमकर की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बुनियादगंज थाना पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है. इस मामले में 4 से 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
गया: बिहार के गया जिले के मानपुर प्रखण्ड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के जोड़ा मस्जिद हेड मानपुर मोहल्ले में बुधवार को भूमाफियाओं ने जमकर फायरिंग की. सरकारी जमीन पर सामुदायिक भवन निर्माण से नाराज भूमाफियाओं ने मोहल्लो में दिनदहाड़े पहले पिस्टल लहराया. उसके बाद भी बात नहीं बनी तो कई राउंड फायरिंग की. इधर, स्थानीय लोगों ने अपने घरों में छिपकर इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर की फायरिंग
वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह 5 से 6 की संख्या में रहे भूमाफिया एक मकान के पास छिपकर दूसरे पर फायरिंग कर रहे हैं. हालांकि, इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. केवल इलाके में खड़ी एक ऑटो छतिग्रस्त हो गयी है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग किसी को कुछ भी बताने से साफ मना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोहल्ले में सरकारी जमीन और सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर दबंगों ने फायरिंग की है.
एसएसपी ने कही ये बात
इधर, गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बुनियादगंज थाना पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर विधायक निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना है, इससे कुछ लोगों को आपत्ति है. इसी बात को लेकर फायरिंग की गई है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में 4 से 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और प्राथमिकी दर्ज कर बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, जमीन को लेकर मानपुर प्रखण्ड के अंचलाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
यह भी पढ़ें -
मंत्री जी की नाराजगी के बाद बुके लेकर मंत्रालय पहुंचीं प्रधान सचिव, सूचना नहीं देने पर दो को किया निलंबित किसान आंदोलन के बीच कृषि कानून को लेकर JDU का दांव, बिहार के लिए की ये बड़ी मांग