Bihar Land Survey: राजस्व और भूमि सुधार विभाग की बड़ी कार्रवाई, नप गए 16 जिलों के 19 अमीन, पढ़ें क्या है पूरा मामला
सहायक निदेशक, भू-अर्जन सह नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार की ओर से एक्शन लिया गया है. तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए 16 जिलों के जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
पटनाः राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचल में पदस्थापित 19 अमीन के खिलाफ कार्रवाई की है. ये सभी 19 अमीन 16 जिलों से संबंधित हैं. सबको उनके अंचल से हटाकर भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में योगदान देने के लिए कहा गया है. वहीं, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए सभी 16 जिलों के जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. सहायक निदेशक, भू-अर्जन सह नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार की ओर से यह पत्र लिखा गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अंचल स्तरीय अमीन के जनवरी माह के कार्य की समीक्षा की गई थी. इसमें जनवरी में कोई काम नहीं करने वाले 42 अमीन से स्पष्टीकरण मांगा गया था. स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं देनेवाले 19 अमीन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. 10 फरवरी को स्पष्टीकरण के लिए पत्र लिखा गया था और तीन दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया था. अब 21 फरवरी को कार्रवाई के लिए विभाग की ओर से पत्र लिखा गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की चर्चा के बीच नीतीश कुमार के मन में क्या है? पढ़ लें CM की ये प्रतिक्रिया
क्या लिखा गया है पत्र में?
पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि काम नहीं तो वेतन नहीं. इस आधार पर इनसे (अमीन) जनवरी के वेतन की वसूली की जाए. पत्र में कपटपूर्ण तरीके से वेतन लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का भी जिक्र है. ये सभी संविदा अमीन अंचल स्तर पर पदस्थापित हैं और इनको जमीन की मापी समेत सरजमीनी सेवा का कार्य दिया गया था.
वहीं, इस मामले में विभाग का कहना है कि सरजमीनी सेवाओं का संबंध सीधे आम लोगों से है. ये विभाग की प्राथमिकता में है इसलिए इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि सरजमीनी सेवाओं में मुख्य रूप से दखल-दहानी, ऑपरेशन बसेरा, जल निकायों से अतिक्रमण हटाना, लोक भूमि से अतिक्रमण हटाना, भूमि की मापी आदि आता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: बिहार में तीन दिनों तक बदला-बदला सा रहेगा मौसम, पटना समेत कई इलाकों में होगी बारिश