Bihar Land Survey Update: बिहार में जमीन सर्वे का काम तेज से जारी है. अभी शुरुआती दौर है तो लोगों को कई तरह की समस्या भी हो रही है. इसे विभाग भी मान रहा है. यही वजह है कि विभाग ने पहले फेज में अभी समय बढ़ाने का फैसला किया है. लोगों के लिए राहत वाली खबर है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बीते गुरुवार (19 सितंबर) को मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी है. कहा है कि दो-तीन दिनों में इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा.


पहले चरण में मिलेगा ज्यादा समय: दिलीप जायसवाल


मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जमीन सर्वे के पहले चरण में हम लोग समय देने जा रहे हैं. पहले चरण में लोगों ने शुरुआती तौर पर समय मांगा है. उनको स्वघोषणा पत्र आदि देना है, तो हम पहले चरण में समय देने जा रहे हैं. इस सवाल पर कि पहला चरण कब तक चलेगा? इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि दो-तीन दिनों में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद तिथि के बारे में पता चल जाएगा. हालांकि उन्होंने इस संबंध में यह भी साफ कर दिया कि सिर्फ पहले चरण में हम लोग ज्यादा समय देंगे ताकि जो जमीन के मालिक हैं उनको सर्वे में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.


मंत्री ने साफ कहा- किसी भी सूरत में नहीं रुकेगा सर्वे


वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि बिहार में कई कारणों को देखते हुए जमीन सर्वे का काम रुक सकता है. या फिलहाल बंद किया जा सकता है. इस पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने साफ कहा कि सर्वेक्षण का काम किसी भी सूरत में नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि जमीन माफिया और जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है उन लोगों ने अफवाह फैलाई है कि जमीन का सर्वे रुकने वाला है. यह रुकने वाला नहीं है. आम आदमी को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े विभाग उसकी चिंता कर रही है, इसलिए फर्स्ट स्टेज में हम समय बढ़ाने वाले हैं.


बिहार में जमीन सर्वे को लगभग हो गए एक महीने


बता दें कि बिहार में पिछले महीने 20 अगस्त से जमीन का सर्वे शुरू हुआ है. देखा जाए तो एक महीने बीत चुके हैं. हालांकि जमीनी स्तर पर कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. कई लोग बाहर रहते हैं तो कई लोग ऐसे हैं जिनके पास जमीन से संबंधित किसी तरह के कागजात नहीं हैं. हालांकि विभाग ने उसके लिए भी उपाय तैयार किए हैं. लगातार इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं. विभाग का दावा है कि लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी.


यह भी पढ़ें- बिहार के किसी कोने से 4 घंटे में आ सकेंगे पटना, एक्सप्रेसवे-हाईवे को लेकर CM नीतीश ने की बड़ी बैठक