Bihar Land Survey: जमीन सर्वे से जुड़ी हर समस्या का होगा समाधान, रैयतों के लिए विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर
Bihar Land Survey 2024: मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सर्वे से बिहार के एक भी व्यक्ति को दिक्कत ना हो इस बात की चिंता हम लोगों ने की है. कैथी लिपि को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है.
Bihar Bhumi Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे से जुड़ी समस्याओं के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है. मंगलवार (24 सितंबर) को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) के मंत्री दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने कहा कि हमारे विभाग के निचले स्तर के कुछ कर्मचारी और जमीन माफिया गलत अफवाह फैलाकर लोगों को परेशान कर रहे थे. इसलिए पहले रैयतों को तीन महीने का समय दिया गया कि वे कागजात तैयार कर लें. बार-बार मैं देख रहा था कि लोगों की बहुत सारी समस्या थी तो जो विशेष सर्वेक्षण चल रहा है उसमें टोल फ्री नंबर जारी किया गया. लोग फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. समस्या बता सकते हैं या सुझाव भी दे सकते हैं.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि सर्वे से बिहार के एक भी व्यक्ति को दिक्कत ना हो इस बात की चिंता हम लोगों ने की है. आम जनता को अगर कोई परेशान कर रहा है तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत की जा सकती है. रैयत को राहत मिली है. उन्होंने साफ कहा कि सर्वे चल रहा है और सर्वे होता रहेगा. सर्वे हो जाने के बाद जो जमीन के विवाद की समस्या जो है वह समाप्त हो जाएगी. रैयत को कोई दिक्कत ना हो और बिना विवाद के सर्वे हो जाए इसलिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.
'40 फीसद सर्वे का काम ऑन-रिकॉर्ड'
दिलीप जायसवाल ने बताया कि हमने करीब-करीब 40 फीसद सर्वे का काम ऑन-रिकॉर्ड कर लिया है. 12 से 15 प्रतिशत लोगों को कागजात की दिक्कत है तो मैंने समय दे दिया है. कैथी लिपि को लेकर समस्या हो रही थी. इस पर मैंने विभाग को कहा है कि आप कैथी लिपि का जो डिजिट अ या क, ख, ग जो है वह लिख दीजिए कि आम आदमी समझ जाए कि क्या लिखा हुआ है. तीन महीने में कैथी लिपि की ट्रेनिंग भी हो जाएगी.
कार्यालय अवधि में टोल फ्री पर करें फोन
विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश के सभी 534 अंचलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत भूमि सर्वेक्षण की गतिविधियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम में शामिल सभी रैयतों/किसानों को इससे संबंधित कोई शिकायत, समस्या या सुझाव हो तो टोल फ्री नंबर 18003456215 पर कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Jehanabad News: जहानाबाद के एसपी पर 10 हजार का जुर्माना, DM को भी मिला निर्देश, क्या है पूरा मामला?