Bihar Land Survey News: बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते 20 अगस्त से भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है. 10 दिन से अधिक हो गया है लेकिन अभी ज्यादातर जिलों में धीमी गति से इसका काम चल रहा है. इसको देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सर्वे से जुड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. रैयतों से भी अपील की है कि जल्द से जल्द स्वघोषणा पत्र को वेबसाइट पर अपलोड कर दें या विभाग की ओर जो शिविर लगाए गए हैं वहां जाकर हाथों-हाथ दे दें. शिविर में अधिकारी उनके कागजात को लेकर वेबसाइट पर अपलोड करेंगे.
दीपक कुमार ने कहा है कि रैयतों के लिए यह सुविधा सीमित अवधि के लिए दी गई है. अगर वह इसका लाभ नहीं लेते हैं तो उन्हें आगे परेशानी होगी. ऐसे में जमीन के मालिक इस काम को प्राथमिकता के आधार पर लें. विभाग ने सभी जिलों के अंचल कार्यालय के अंतर्गत सर्वे को लेकर शिविर लगाया है. जहां शिविर नहीं लगे हैं वहां जल्द शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि शिविर ऐसी जगह पर लगे कि लोग आसानी से आ जा सकें. कहा गया है कि अंचल कार्यालय के आसपास शिविर लगता है तो ज्यादा अच्छा है.
40 हजार से अधिक गावों में शुरू हो चुका है सर्वे
यह दिशा-निर्देश दीपक कुमार ने सर्वे से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक में दी है. इस बैठक में भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह एवं विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी के अलावा सभी जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी शामिल थे. दीपक कुमार और जय सिंह ने सर्वे के काम की प्रगति को लेकर समीक्षा की. बता दें कि अभी करीब 43 हजार 138 गांवों में भूमि सर्वे का काम शुरू हो चुका है. 2611 ऐसे मौजा हैं जहां सर्वे का काम शामिल नहीं हुआ है. इनमें शहरी क्षेत्र भी है और कुछ विवादित मौजा है.
समीक्षा में यह पाया गया है कि स्वघोषणा पत्र यानी प्रपत्र 2 में अपनी भूमि का ब्योरा सौंपने का काम रैयतों (भूमि मालिकों) की ओर से काफी सुस्ती बरती जा रही है. सिर्फ रोहतास जिले में लगभग 10 हजार रैयतों की ओर से स्वघोषणा पत्र अपलोड किया गया है. अन्य जिलों में सर्वे का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. अभी तक 35 हजार 454 गांवों में ग्राम सभा आयोजित की गई है. बंदोबस्त पदाधिकारी की ओर से आश्वासन दिया गया है कि बाकी मौजों में भी ग्राम सभा का आयोजन अगले एक सप्ताह में कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: नहीं बनी है वंशावली? मौखिक हुआ है बंटवारा? सर्वे में कैसे आएगी आपकी जमीन? जानिए उपाय