Land Survey Department News: भूमि सर्वे का काम  करने वाले कर्मचारियों के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दीपावली के पहले बड़ा तोहफा दिया है. विशेष सर्वेक्षण के काम में लगे विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को अब बड़ी खुशखबरी मिली है कि कर्मियों का मानदेय 4000 से 10000 तक बढ़ा दिया गया है और इससे करीब 13000 से अधिक संविदा कर्मियों और अधिकारियों को फायदा होगा. मानदेय में बढ़ोतरी नए और पुराने सभी प्रकार के कर्मियों पर लागू होगा.


सरकार पर 192 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ


मानदेय में यह बढ़ोतरी 1 अगस्त 2024 से लागू होगी. यानी कहा जाए तो अगस्त सितंबर और अक्टूबर महीने का अतिरिक्त मानदेय वेतन भी कर्मियों को दिया जाएगा. विभाग की ओर से  दिए गए यह मानदेय की बढ़ोतरी में सरकार के खजाने पर 192 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. बीते बुधवार 30 अक्टूबर को भू अभिलेख एवं परिमाण निदेशालय की ओर से पत्र जारी किया गया है, जिसमें राजस्व भूमि सुधार विभाग के नियंत्रण भू अभिलेख एवं निदेशालय ने विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय समिति की बैठक करके यह निर्णय लिया गया है की भूमि सर्वे के काम में लगे सभी कर्मचारियों को मानदेय  बढ़ाया जाए और उसके तहत  कर्मियों का  मानदेय बढ़ाया गया है.


इसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी का मानदेय 55000 से बढाकर 65000 किया गया है, जबकि विशेष सर्वे कानूनगो को 32000 से बढाकर 40000, विशेष सर्वे अमीन को 27000 से बढाकर 35000 किया गया है, विशेष सर्वे लिपिक को 25000 बढाकर 30000 किया गया है, जूनियर अमीन को 18000 से बढाकर 25000 किया गया है तो संविदा मोहरीर को 21000 से बढाकर 25000 किया गया है.


काफी दिनों से थी मानदेय बढ़ाने की मांग


मानदेय बढ़ाने की मांग बहुत पहले से चल रही थी और सर्वे के काम में अधिकारी और कर्मी काम तो कर रहे थे, लेकिन मानदेय को लेकर नाराजगी भी थी, जिसको देखते हुए विभाग ने निर्णय लिया है. विभाग के सचिव  जय सिंह ने सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को कहा है कि सरकार ने वादे के मुताबिक मानदेय बढ़ाया है अब सरकार सर्वे कर्मियों से उम्मीद कर रही है कि वो भी सर्वेक्षण के काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और निर्धारित समयावधि में इस कार्य को सम्पन्न करेंगे. सर्वे निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने भी संविदा कर्मियों को इस अवसर पर बधाई दी है.


ये भी पढ़ेंः Bihar By Poll 2024: नाम वापसी के बाद बिहार उपचुनाव में किस्मत आजमाएंगे कुल 38 उम्मीदवार, जानें पूरी डिटेल्स