Land Trader Shot Dead In Moving Train: बिहार में अपराध को ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बीत 25 जून की रात 12 बजे के करीब पटना गया रेलखंड के नदवा और पोठही रेलवे स्टेशन के समीप हथियारबंद अपराध कर्मियों ने मसौढ़ी के दही भता गांव के रहने वाले भोला शर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद काफी देर तक पटना से गया जा रही मेमो पैसेंजर ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. इस घटना को अंजाम जमीन विवाद को लेकर दिया गया है.


पहले भी बनाया था गोलियों का निशाना


दरअसल बीते 11 जून को भी भोला शर्मा पर उनके घर के पास जानलेवा हमला हुआ था‌. जमीन विवाद में हुए इस हमले को लेकर भोला शर्मा में ने अपने भाई पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. भोला शर्मा के हाथ में उस वक्त गोली लगी थी. भोला शर्मा हाथ का इलाज करा कर पटना से देर रात्रि अपने गांव लौट रहे थे कि ट्रेन में ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल रेल पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. भोला शर्मा पटना के मसौढ़ी थाना इलाके के दहिभत्ता गांव के रहने वाले थे.


घटना के बारे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में चढ़े भोला शर्मा को नीमा हॉल्ट के पास अपराधियों ने ट्रेन में ढूंढ लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. भोला शर्मा जमीन का कारोबार करते थे. 11 जून को बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की थी. गोलीबारी में एक गाली हाथ में लगी थी. 2 हफ्ते पहले भोला शर्मा ने अपने बड़े भाई चंद्रभूषण शर्मा पर जमीन विवाद में फायरिंग करवाने का आरोप लगाते हुए मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.


पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही जांच


इधर तारेगणा रेलथनाध्यक्ष ने कहा कि बड़े अधिकारियों के साथ गूगल मीटिंग है. अभी तक  लिखित आवेदन मेरे पास नहीं आया है अभी कुछ भी कहना जल्दी बाजी होगी, लेकिन जमीन विवाद में ही उनकी हत्या की गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर रही है.


ये भी पढ़ेंः NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को मिली दो आरोपियों की रिमांड