(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: विधानसभा के विशेष सत्र का आज अंतिम दिन, विपक्ष हो सकता है सत्ता पक्ष पर हमलावर
विधानसभा का पांच दिवसीय विशेष सत्र जारी है आज इस सत्र का आखिरी दिन है आखिरी दिन सत्र में हंगामा होने के आसार हैं . विपक्ष बढ़ती बेरोजगार, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सदन में आवाज उठा सकती है
पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही विधानसभा का पांच दिवसीय विशेष सत्र जारी है आज इस सत्र का आखिरी दिन है. सत्र के पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलाई गई और विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल की गई, तीसरे दिन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव हुआ और चौथे दिन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई, जिसमें सरकार के विकास के रोडमैप को रखा गया. वहीं आज पांचवे दिन की बात करें तो राज्यपाल के अभिभाषण पर होगा वाद विवाद. कल राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही विपक्ष ने वाद विवाद में हंगामा कर अपने तेवर साफ कर दिए ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज आखिरी दिन सत्र हंगामेदार होगी. सदन में आज राजद सुप्रीमो लालू यादव के फोन कॉल पर बीजेपी विधायक द्वारा एफआईआर का मामला भी तूल पकड़ सकता है वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सत्ता पक्ष के ऊपर भी हमलावर हो सकती है. राजद के विश्वस्त सूत्रों की माने तो बढ़ती बेरोजगार, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सदन में विपक्ष आज आवाज उठा सकती है साथ हीं किसानों और मजदूरों से जुड़ी समस्याओं पर भी विपक्ष के तेवर कड़े हो सकते हैं.