सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथ पुर ओपी के सबैला का है, जहां शनिवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई और यामहा एजेंसी के मालिक राजकुमार सिंह और कारीगर अमीर हसन को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.


शो रूम खोलने जा रहे थे राजकुमार


मिली जानकारी के अनुसार यामहा एजेंसी के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह सहरसा से मधेपुरा अपना शो रूम खोलने जा रहे थे. इसी दौरान सहरसा-मधेपुरा मार्ग के सबैला के पास अज्ञात अपराधियों ने उक्त दोनों युवक की गाड़ी को ओवरटेक किया और उन्हें गोली मार दी.


कामगार की स्थिति गंभीर


इधर, गोली लगने के बाद आननफानन दोनों घायलों को इलाज के लिए जिले के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घाटन के संबंध में निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर रंजेश कुमार ने बताया कि राजकुमार सिंह की हालत ठीक है, जबकि अमीर हसन को पेट में गोली लगी है और वो ज्यादा जख्मी है.


फिलहाल, घटना की सूचना पाकर निजी नर्सिंग होम पहुंचे सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घायलों का ईलाज जारी है. एक को पैर और दूसरे को पेट में गोली लगी है. गौरतलब है कि जिले में पुलिसिया सिस्टम मजबूत हो इसको लेकर लेडी सिंघम लिपि सिंह को सहरसा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. लेकिन, अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस के अब भी चुनौती बनी हुई है.


यह भी पढ़ें  -


केंद्रीय बजट से पहले एनडीए की अहम बैठक, LJP अध्यक्ष चिराग पासवान भी किए गए हैं आमंत्रित



'दिल्ली हिंसा' पर CM नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा ?