Bihar Politics: लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सम्राट चौधरी CM नीतीश पर बरसे, कहा- अब तो सुपर पावर लालू यादव हैं
Samrat Chaudhary Statement: बिहार की राजनीति को लेकर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी इन दिनों काफी सक्रिय हैं. वहीं, सोमवार सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को बिहार आपराधिक घटनाओं को लेकर आड़े हाथों लिया.
बांका: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर है. विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) सोमवार को बांका पहुंचे हुए थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है. सीएम नीतीश कुमार जिनको कलंक कहते थे आज उसी कलंक का टीका लगाकर शासन कर रहे हैं. नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री नाम मात्र के हैं, सुपर पावर तो लालू यादव हैं.
'लोकसभा चुनाव में चार सौ से अधिक सीटों पर बीजेपी जीतेगी'
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, जातीय उन्माद का माहौल कायम हो गया है. बूढ़े होने की वजह से नीतीश कुमार की याददाश्त कम हो गई है. नीतीश कुमार को अब कल्याण बिगहा में कुटिया बना लेना चाहिए. वहीं, आगे लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार सौ से अधिक सीटों पर बीजेपी जीतेगी. इसके साथ ही बिहार विधानसभा में अपने बल पर बीजेपी दो सौ से अधिक सीटों पर जीतेगी.
बिहार आपराधिक घटनाओं से त्रस्त है- सम्राट चौधरी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हुए थे लेकिन किसी की भी समस्या की समाधान नहीं हुई होगी. कोई काम नहीं हुआ होगा. नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान जीविका दीदियों से मुलाकात किए और फोटो खिचवाएं इसके बाद चले गए. बिहार की जनता परेशान हैं. नीतीश कुमार को सत्ता त्याग देनी चाहिए. नीतीश कुमार अब भूल जाते हैं कि उन्होंने क्या बयान दिया है. आगे उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य यूपी में योगी सरकार में 32 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट हुआ लेकिन बिहार जैसे राज्य में एक लाख करोड़ का भी इन्वेस्टमेंट नहीं हुआ. यूपी में अब तेजी से विकास होगा लेकिन बिहार आपराधिक घटनाओं से त्रस्त है.
ये भी पढ़ें: JDU Rebel: उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश कुमार को दिया झटका, नई पार्टी का किया एलान, PM मोदी की तारीफ की