Minister Nitin Naveen On New Criminal Laws: पूरे देश में सोमवार (01 जूलाई) से नए क्रिमिनल कानून लागू हो चुके हैं और नए कानून के तहत केस भी दर्ज होने लगे हैं. इस पर बिहार सरकार के विधि मंत्री नितिन नवीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तीन नए कानून लागू होने पर कहा कि यह कानून लोगों को न्याय दिलाने में पहले के कानून से और ज्यादा कारगर होगा. समय सीमा के भीतर इस कानून के माध्यम से लोगों को न्याय मिलेगा. 


कानून व्यवस्था पर विश्वास और बढ़ेगा


नितिन नवीन ने कहा कि न्याय मिलने में देरी की शिकायत लोगों की खत्म होगी और न्याय प्रक्रिया में और भी ज्यादा पारदर्शिता लाने का काम यह तीन नया कानून करेगा. जो तीन नए कानून लागू किए गए हैं. इससे लोगों को समय पर न्याय मिलेगा. लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास और बढ़ेगा.


वहीं पटना मेट्रो को लेकर नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना मेट्रो 2026 में पहले फेज में शुरू हो, इसका लक्ष्य रखकर काम किया जा रहा है. 2026 तक यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. पहले और दूसरे फेज के मेट्रो निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही मेट्रो विस्तार पर राज्य सरकार से सहमति बन चुकी है. सरकार से अनुमति लेने के लिए कैबिनेट डिसीजन होगा. इसके बाद केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दी जाएगी.


जलजमाव को लेकर दिए गए कई निर्देश


बरसात में जलजमाव से निपटने के लिए नगर विकास मंत्री ने विशेष निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम और नगर निकाय के पदाधिकारी एक से दो घंटे फील्ड में रोजाना निरीक्षण करें. सिस्टम को सुधारने के लिए पदाधिकारी अधिकारियों को खुद फील्ड में रहना बेहद जरूरी है. पूरे बरसात भर फील्ड में रखकर पदाधिकारी को निरीक्षण करने का निर्देश रहेगा. पूरे बिहार भर में यह आदेश जारी होगा. सप्ताह भर के अंदर निर्देश का पालन करने को कहा गया है. 


ये भी पढ़ेंः 'वो सब अगर तेजस्वी जान जाएं तो उन्हें शर्मिंदगी होगी...', तीन नए कानून पर बोलते हुए जमा खान ने छेड़ दी पुरानी बात