भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला निवासी महिला डॉक्टर संगीता मेहता ने अपने पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का जिले के आदमपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. डॉ. संगीता मेहता का आरोप है कि राजीव कुमार सिंह अधिवक्ता होने का गलत फायदा उठा रहे हैं और पिछले पांच महीने से उन्हें और उनके डॉक्टर पति को प्रताड़ित कर जान मारने की धमकी दे रहे हैं.
धमकी मिलने के बाद डरा हुए है परिवार
डॉक्टर के अनुसार अधिवक्ता की धमकियों से परेशान होकर उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारी से भी अपने परिवार और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
उन्होंने बताया कि इस घटना से वो और उनके परिवार वाले बहुत डरे हुए हैं. उन्हें डर है कि ऐसे आपराधिक मानसिकता के लोग कहीं उनके साथ किसी घटना को अंजाम ना दे दें. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल चार लोग अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह, रोशन सिंह, अंकित सिंह और रमन झा को वह पहचानती है.
इधर, डॉ. संगीता मेहता के पति ने बताया कि कोरोना काल में लगभग 15 लोगों के साथ आरोपित अधिवक्ता उनके क्लीनिक पहुंचा था और गाली गलौज करते हुए रंगदारी देने की बात कही थी. वहीं, नहीं देने पर जान मारने और सरकारी वकील होने के नाते क्लीनिक और घर अवैध साबित कर उसे तोड़वाने की बात कही थी. वहीं, इस संबंध में जब थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर दंपति ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें -
BJP के इस विधायक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- मुझे वैज्ञानिकों पर है पूरा विश्वास
JDU MLA ने BJP उम्मीदवार को लेकर किया ये बड़ा दावा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा VIRAL