वैशाली: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां अपराधियों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार मृतक वकील शुक्रवार को नए साल का डायरी और कैलेंडर बांटने अपने क्षेत्र में निकला था. लेकिन देर रात तक वो वापस नहीं लौटा.
सीट बेल्ट से लटकी मिली लाश
इधर, शनिवार की सुबह जिले के पातेपुर में सड़क किनारे उसकी लाश बरामद की गई. बता दें कि सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने कार में सीट बेल्ट से लटकी लाश देखी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस और एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस की मानें तो मृतक वकील काफी करीब से गोली मारी गयी है.
बीजेपी विधायक ने एसपी को लगाई फटकार
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पातेपुर के बीजेपी विधायक लखविंदर पासवान ने एसपी को जमकर फटकार लगाई. हत्या की घटना से नाराज उन्होंने कहा कि क्या आपके पास कोई नहीं रह गया है? क्या सिर्फ दारू पकड़ना ही एक काम बच गया है?
फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच के लिए एफएसल की टीम बुलाई गई है. इधर, घटना से नाराज जिले के वकील संगठन के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं.