Bihar Politics: 'मंदिर-मस्जिद करने वालों को गले लगाते हैं', पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार गांधी को मानते हैं और आरएसएस को बढ़ावा देते हैं. इनकी नीति सिद्धांत सिर्फ यह है सत्ता के लिए बने रहना.
CM Nitish Kumar: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड में प्रथम चरण चुनाव और बिहार विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के बाद पटना लौट आए हैं. सोमवार (11 नवंबर) को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य में सांप्रदायिक शक्ति को बढ़ावा दे रहे हैं. सीएम का इकबाल खत्म हो चुका है.
आरएसएस और सांप्रदायिकता को बढ़ावा- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने संप्रदाय को लेकर के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार जो लोग हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं, मंदिर-मस्जिद करते हैं उनको गले से लगाते हैं. उनको सुरक्षा देते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में आरएसएस और सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा "उनका बयान आप सुनिए उनका बयान सुनने से आपको पता चलेगा कि वह क्या संप्रदाय के बारे में कह रहे हैं और क्या करना चाहते हैं".
नीतीश कुमार गांधी को मानते हैं और आरएसएस को बढ़ावा देते हैं. इनकी नीति सिद्धांत सिर्फ यह है सत्ता के लिए बने रहना और किसी से भी समझौता कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमान के लिए इतना काम किया कि वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन कर दिया. सीएए और एनआरसी का समर्थन कर दिया.
नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना
नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है हत्याएं हो रही है, लॉ एंड ऑर्डर बर्बाद हो चुका है. नीतीश कुमार से कुछ नहीं हो रहा है. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि झारखंड में चुनाव तो जीतेंगे ही बिहार में भी चारों सीटों पर उपचुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि यो लोग दवाई, शिक्षा, पढ़ाई की बात नहीं करते और यही वजह है कि इनकी हार चुनावों में होगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: क्या से क्या हो गया..., आखिरकार खाली करना ही पड़ा पशुपति पारस को बंगला, अब आगे?