Tejashwi Yadav News: अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान बुधवार को बक्सर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज रोपिएगा तो जमीन भी बर्बाद हो जाती है. अब समय आ गया है नया ब्रांड का नया बीज रोपा जाए, नई फसलें लगाई जाएं, ताकि आने वाले फसलों का भविष्य बेहतर हो सके. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे केंद्र में 11 साल, डबल इंजन की सरकार है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन देकर अब तक नहीं मिला.


तेजस्वी का मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला 


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लगातार पीछे होता जा रहा है. मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले हैं, तीन-चार बार यात्रा का नाम बदल चुका हैं. लास्ट में प्रगति यात्रा पर निकले हैं. मेरा मानना है कि प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा है. पटना में चंद अधिकारी के साथ संवाद यात्रा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद थक चुके हैं. 25 करोड़ से अधिक खर्च कर रहे हैं यात्रा के लिए. अगर अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए तो कब दिला पाएंगे. अब तक बिहार के लिए उन्होंने एक काम कोई बता दें क्या किया है. बिहार में दो-दो डिप्टी सीएम मौजूद हैं. दोनों डिप्टी सीएम की एक भी उपलब्धि कोई बता दें. लगातार पांचवा डिप्टी सीएम है बीजेपी के तरफ से.


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोगों की 17 महीने की सरकार थी, उसमें 5 लाख नौकरी दी गई है. जाति आधारित गणना कराई हम लोगों ने कराए पूरे देश में पहली बार. आरक्षण की सीमा 75% आरक्षण की हम लोगों ने किया, आईटी पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी, स्पोर्ट्स पॉलिसी, हम लोगों ने करने का काम किया है. 50000 करोड़ का निवेश हम लोगों ने करने का काम किया. कई उपलब्धियां हम लोगों ने हासिल की. नौजवानों की क्या दुर्गति हो गई है आज देख लीजिए. एनडीए नीतीश के राज में लाठी डंडे, वही गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण होता था. आज लाठी डंडे खाने पड़ रहे हैं. हम लोगों की सरकार में आने के पहले पेपर लीक होता था और सरकार के जाने के बाद पेपर लीक हो रहा है. किस पर कार्रवाई हुई है अब तक? मैट्रिक से लेकर बीपीएससी परीक्षा तक पेपर लीक हो रहा है. अब तक किस अधिकारी पर सरकार ने कार्रवाई की है? आगे ना हो इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं. प्रशासनिक अराजकता पूरे बिहार में फैल चुका है.


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालू यादव ने पत्रकारों के सवाल को ठंडा करने के लिए बोले थे कि नीतीश के लिए दरवाजा खुला है. बीजेपी से लिंक अप है, वही लोग सरकार चल रहा हैं. मुख्यमंत्री के चेहरे को आगे करके सब अपनी रोटी सेक रहा हैं. हम लोग मिशन 60 लाने का काम जो किए थे, परिवर्तन किए थे, हम लोगों ने कई दवा जो मिलती थी उसको 200 से 600 हम लोगों ने किया. साफ सफाई का काम किया, रंगाई पुताई साफ सफाई से लेकर बायोमेट्रिक सिस्टम हम लोगों ने लगाने का काम किया. रात में हम लोग छापा मारते थे, ताकि लोगों के मन में भय रहे. उस वक्त परिवर्तन आ रहा था, मौजूदा सरकार को मतलब नहीं है काम से.


'दिल्ली के लिए हम लोगों ने डिसाइड नहीं किया'


प्रशांत किशोर के सवाल को लेकर उन्होंने कहा छोड़िए उन सब बातों को. इस बार सरकार बनाने का लक्ष्य है. दिल्ली के लिए हम लोगों ने डिसाइड नहीं किया है कि वहां चुनाव लड़ेंगे कि नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि अपने बुथ को कैसे मजबूत करेंगे, पंचायत स्तर पर और कैसे लोगों को जोड़ने का काम करेंगे, सभी धर्म जाति के लोगों को एक साथ चलना है और नया बिहार बनाना है.


ये भी पढ़ेंः Delhi Vidhan Sabha Chunav: बिहार की पार्टियां बढ़ाएंगी BJP कांग्रेस की टेंशन? दिल्ली में 24% पूर्वांचल के वोटर्स