Tejashwi Yadav Congratulate: बिहार की राजधानी पटना में प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है. पूरा प्रदेश दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा हैं. दीवाली के शुभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों को बधाई दी है.
तेजस्वी यादव ने कहा, "देश और बिहार के लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. झारखंड चुनाव प्रचार चल रहे हैं, माहौल बढ़िया हैं. लोग मौजूदा केंद्र की सरकार से उब गए हैं. मुझे विश्वास है कि जिस तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. उससे लोग प्रभावित हैं, बिजली का बिल माफ किया गया है. महागठबंधन मजबूत है.
सीएम और राज्यपाल ने भी दी बधाई
इससे पहले बुधवार को छोटी दिवाली के अवसर पर नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से प्रकाश के त्योहार दीपावली को आपसी सौहार्द, सद्भावना और उल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया था. उन्होंने बिहार के लोगों के साथ-साथ पूरे देश के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं थीं. वहीं राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी दीपावली के पावन अवसर पर समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि दीपावली सनातन संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है.
बता दें कि दीपावली को लेकर पटना के चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं, जो शहर को खूबसरत आकर्षित बना रही हैं. घरों, दुकानों और बाजारों में सजावट की भव्यता दिखाई दे रही है. घरों को भी बिजली की लाइटों से सजाया गया है. घरों में पूजा-पाठ और बाजार का माहौल और खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ ने शहर की खूबसूरती बढ़ा दी है.