Aguwani Bridge Collapsed: 'यह संस्थागत भ्रष्टाचार का प्रतीक है', अगुवानी पुल के तीसरी बार गिरने पर आरजेडी ने कसा तंज
Mrityunjay Tiwari: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में ऐसे कई पुल गिर चुके हैं, जो भी इसमें संलिप्त है उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए.
![Aguwani Bridge Collapsed: 'यह संस्थागत भ्रष्टाचार का प्रतीक है', अगुवानी पुल के तीसरी बार गिरने पर आरजेडी ने कसा तंज Bihar Leader of Opposition Tejashwi Yadav on Collapsed bhagalpur sultanGanj aguwani bridge third time ann Aguwani Bridge Collapsed: 'यह संस्थागत भ्रष्टाचार का प्रतीक है', अगुवानी पुल के तीसरी बार गिरने पर आरजेडी ने कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/27e159e202dbb74e23e182d733267a871696847926275169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aguwani Bridge Collapsed Third Time: बिहार के भागलपुर सुल्तानगंज में अगुवानी पुल शनिवार को तीसरी बार गिरकर टूट गया है, इसे लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के सुल्तानगंज में अगवानी पुल तीसरी बार गिरा है, कभी हवा में गिर जा रहा है कभी पानी में बह जा रहा है. यह संस्थागत भ्रष्टाचार का प्रतीक है. ये डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार की बहार है.
पुल गिरने पर मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि हर रोज कोई ना कोई पुल गिर रहा है. सरकार को जवाब देना चाहिए. आखिर उस कंपनी में जिस कंपनी को सरकार ने बनाने का जिम्मा दिया है. बार-बार पुल गिर रहा है, इसके बाद भी कौन सी ऐसी खासियत है कि इस कंपनी से बनवाया जा रहा है. यह तो सवाल खड़े होंगे कि किस तरह से भ्रष्टाचार चरम पर है.
यह बार-बार बिहार में पुल गिर रहे हैं. कभी हवा के झोंकों में कभी पानी के बहाव में पुल गिर जा रहे हैं आखिर बिहार में हो क्या रहा है और सरकार में बैठे हुए लोग क्यों चुप हैं. यह पुल पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट में चढ़ रहा है. जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो रही है और सरकार में बैठे लोग मालामाल हो रहे हैं.
त्रुटिपूर्ण डिजाइन का क्षतिग्रस्त हिस्सा गिरा
बता दें कि गंगा नदी पर बन रहा अगुवानी पुल का पिलर संख्या 9 और 10 के बीच के स्लैब के सेगमेंट के लिए बना स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया है. गंगा नदी में जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने के कारण दबाव में स्लैब का आयरन स्ट्रक्चर नदी में जा गिरा. इससे पहले दो बार इस पुल का हिस्सा टूट चुका है. तीसरी बार पुल गिरने के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि. ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि त्रुटिपूर्ण डिजाइन को पहले से ही हटाया जा रहा था. शनिवार को उसी त्रुटिपूर्ण डिजाइन का क्षतिग्रस्त हिस्सा गंगा नदी में समाया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में बन रही क्रिकेट एकेडमी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)